Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में पहली रोबोटिक सर्जरी आज, मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे उद्घाटन

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 09:09 AM (IST)

    शिमला के अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा में 11 अगस्त को रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसका उद्घाटन करेंगे। महेंद्र पाल की प्रोस्टेट की सर्जरी की जानी है। रोबोटिक सर्जरी से मरीज जल्दी ठीक होते हैं और संक्रमण का खतरा भी कम होता है। संस्थान में 42 करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं जिससे कई तरह की सर्जरी में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    हिमाचल के चमियाणा में पहली रोबोटिक सर्जरी आज। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, शिमला। अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा 11 अगस्त को रोबोटिक सर्जरी करने वाला प्रदेश का पहला स्वास्थ्य संस्थान बनेगा। आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसका उद्घाटन करेंगे।

    महेंद्र पाल की प्रोस्टेट की सर्जरी की जानी है। रोबोटिक सर्जरी न केवल अधिक सटीक होती है, बल्कि मरीज के जल्द स्वस्थ होने की संभावना भी बढ़ाती है। इस सर्जरी को करने में तीन से चार घंटे का समय लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीक में विशेषज्ञ सर्जन की ओर से रोबोटिक उपकरणों का उपयोग कर अधिक सटीकता के साथ कम समय में ऑपरेशन किया जाता है। इस तकनीक में संक्रमण की संभावना कम रहती है और मरीज जल्द स्वस्थ हो जाता है।

    यह तकनीक सर्जिकल प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करेगी और ऑपरेशन के लिए मरीजों की प्रतीक्षा अवधि भी कम होगी। चमियाणा अस्पताल में 42 करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें यूरोलाजी, रीनल ट्रांसप्लांट, कार्डियक एनेस्थीसिया, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), कार्डियोलाजी, पीडियाट्रिक सर्जरी और न्यूरोसर्जरी के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद शामिल है।

    इस तरह काम करेगा रोबोटिक डिवाइस

    रोबोटिक सर्जरी तब होती है, जब आपका सर्जन आपकी सर्जरी करने के लिए रोबोटिक डिवाइस का उपयोग करता है। डिवाइस में एक रोबोटिक हाथ होता है, जो छोटे सर्जिकल उपकरणों को पकड़ सकता है। आपका सर्जन कंट्रोलर और एक व्यूइंग स्क्रीन का उपयोग कर रोबोटिक हाथ को चलाता है।

    क्या है प्रोस्टेट?

    प्रोस्टेट पुरुष ग्रंथि होती है। यह एक छोटी ग्रंथि है, जो पुरुषों के मूत्राशय के नीचे और मलाशय के सामने स्थित होती है। यह ग्रंथि वीर्य (स्पर्म) के लिए एक तरल पदार्थ बनाती है और मूत्र मार्ग को घेरे रहती है।