Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शिमला मंडी में सेब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, डार्क बैरन गाला वैरायिटी ने मचाया धमाल; कीमत पहुंची 250 रुपये प्रति KG

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:09 PM (IST)

    शिमला के भट्टाकुफर फल मंडी में डार्क बैरन गाला सेब ने शानदार शुरुआत की है जिसकी कीमत 230 रुपये प्रति किलो रही। कोटगढ़ के बागवानों को इस सेब की अच्छी कीमत मिली। इसके अतिरिक्त टाइडमैन सेब और नाशपाती भी मंडी में आ रहे हैं। स्टोन फ्रूट की आवक में कमी आई है और व्यापारियों को उम्मीद है कि 15 जुलाई तक यह सीजन समाप्त हो जाएगा।

    Hero Image
    सेब की रिकॉर्ड बिक्री 230 रुपये किलो बिका डार्क बैरन गाला (File Photo)

    जागरण संवाददाता, शिमला। भट्टाकुफर फल मंडी डार्क बैरन गाला ने धमाकेदार एंट्री हुई है। डार्क बैरन गाला का सेब 230 रुपये किलो की दर से बिका है। मंडी में 10 किलो की पेटी 230 रुपये किलो के हिसाब से 2300 रुपये में बिका है। ये सेब मंडी में कोटगढ़ के बागवान लाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागवान की मंडी में 11 पेटी 2300 रुपये की बिकी है। कोटगढ़ के कम ऊंचाई वाले क्षेत्र से सेब की फसल पहुंची थी। बागवान को इसके अच्छे दाम मिले है। इसके साथ मंडी में टाइडमैन सेब भी पहुंच रहा है। बागवानों को 20 किलो की पेटी के 1500 से 2000 तक दाम मिल रहें है।

    नाशपाती 1400 से लेकर 1700 तक की बिक रही है। मंडी में अभी रोजाना सेब की तीन से चार हजार पेटी पहुंच रही है। आने वाले दिनों अब सेब सीजन में और ज्यादा तेजी आने की उम्मीद है।

    भट्टाकुफर फल मंडी में अब स्टोन फ्रूट की आवक अब न के बराबर हो गए है। मंडी में स्टोन फ्रूट में प्लम की फसल ही मंडी में पहुंच रही है। सोमवार को मंडी में पच्चीस सौ बाक्स पहुंचे है। आढ़ती ने उम्मीद लगा रहें है कि 15 जुलाई तक पूरी तरह से स्टोन फ्रूट का सीजन खत्म हो जाएगा।