Reckong Peo: 36 घंटे बाद सभी वाहनों के लिए हुआ एनएच बहाल, भारी भरकम चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हुआ था रास्ता
किन्नौर में हंगरंग वैली के मलिंग नाला के पास सोमवार देर रात पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 36 घंटे बाद बहाल हो गया है। सीमा सड़क संगठन की टीम ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया है। वहीं छोटे वाहनों के लिए गत दिवस मंगलवार शाम 18 घंटे बाद बहाल कर दिया था।

संवाद सहयोगी, रिकांग पिओ। जिला किन्नौर में हंगरंग वैली के मलिंग नाला के पास सोमवार देर रात पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 36 घंटे बाद बहाल हो गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया है। वहीं छोटे वाहनों के लिए गत दिवस मंगलवार शाम 18 घंटे बाद बहाल कर दिया था।
सोमवार देर रात करीब एक बजे मलिंग नाला के पास चट्टानें गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था। इस कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थी। जिस कारण जिला का ऊपरी क्षेत्र सहित स्पीति का संपर्क कट गया था। यह मार्ग सीमांत क्षेत्र को भी जोड़ता है, जोकि सामरिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण सड़क है।
चट्टानें या मलबा गिरने के सिलसिला जारी रहता है
हालांकि, सीमा सड़क संगठन के 108 आरसीसी की टीम (ओआईसी, 484 आरएमपीएल और जेइज) ने कामगारों के साथ मिलकर इस कठिन और खतरनाक (सिंकिंग प्वाइंट) सड़क मार्ग को कम समय में वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर लोगों को राहत दी है। मलिंग नाला के पास वर्षभर में पहाड़ी से चट्टानें या मलबा गिरने के सिलसिला जारी रहता है जिस कारण 20 से 25 बार यह मार्ग अवरुद्ध होता रहता है। वही बीआरओ की टीम द्वारा जान जोखिम में डालकर सड़क मार्ग बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।