Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reckong Peo: 36 घंटे बाद सभी वाहनों के लिए हुआ एनएच बहाल, भारी भरकम चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हुआ था रास्ता

    By narveda kaundalEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 11:04 PM (IST)

    किन्नौर में हंगरंग वैली के मलिंग नाला के पास सोमवार देर रात पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 36 घंटे बाद बहाल हो गया है। सीमा सड़क संगठन की टीम ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया है। वहीं छोटे वाहनों के लिए गत दिवस मंगलवार शाम 18 घंटे बाद बहाल कर दिया था।

    Hero Image
    36 घंटे बाद सभी वाहनों के लिए हुआ एनएच बहाल

    संवाद सहयोगी, रिकांग पिओ। जिला किन्नौर में हंगरंग वैली के मलिंग नाला के पास सोमवार देर रात पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 36 घंटे बाद बहाल हो गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया है। वहीं छोटे वाहनों के लिए गत दिवस मंगलवार शाम 18 घंटे बाद बहाल कर दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार देर रात करीब एक बजे मलिंग नाला के पास चट्टानें गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था। इस कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थी। जिस कारण जिला का ऊपरी क्षेत्र सहित स्पीति का संपर्क कट गया था। यह मार्ग सीमांत क्षेत्र को भी जोड़ता है, जोकि सामरिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण सड़क है। 

    चट्टानें या मलबा गिरने के सिलसिला जारी रहता है

    हालांकि, सीमा सड़क संगठन के 108 आरसीसी की टीम (ओआईसी, 484 आरएमपीएल और जेइज) ने कामगारों के साथ मिलकर इस कठिन और खतरनाक (सिंकिंग प्वाइंट) सड़क मार्ग को कम समय में वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर लोगों को राहत दी है। मलिंग नाला के पास वर्षभर में पहाड़ी से चट्टानें या मलबा गिरने के सिलसिला जारी रहता है जिस कारण 20 से 25 बार यह मार्ग अवरुद्ध होता रहता है। वही बीआरओ की टीम द्वारा जान जोखिम में डालकर सड़क मार्ग बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

    comedy show banner
    comedy show banner