Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: राशनकार्ड धारकों को अब 37 रुपये सस्ता मिलेगा सरसों तेल

    By Yadvinder SharmaEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 04:50 AM (IST)

    Himachal News पहले सरकार 20 रुपये का उपदान प्रदान करती थी। अब उपदान में 10 रुपये की बचत होगी। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 1974790 राशन कार्ड धारक हैं। राशनकार्ड धारकों को सरसों का तेल मासिक 26 लाख लीटर दिया जा रहा है।

    Hero Image
    Himachal News: राशन डिपो में अब 37 रुपये सस्ता मिलेगा सरसों तेल।

    राज्य ब्यूरो, शिमला: बढ़ती महंगाई के दौर में राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। अब राशनकार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों में सरसों का तेल 37 रुपये सस्ता मिलेगा। अब सभी को 110 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों का तेल दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM का एलान

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि जून से पहले गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) 142 रुपये व गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के लाभार्थियों को 147 रुपये प्रति लीटर की दर से तेल दिया जा रहा था। बाजार में सरसों तेल के दाम में आई कमी और खाद्य एवं आपूर्ति निगम द्वारा खोले टेंडर के कारण दाम 109.74 रुपये तय हुआ है।

    पहले सरकार 20 रुपये का उपदान प्रदान करती थी। अब उपदान में 10 रुपये की बचत होगी। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 19,74,790 राशन कार्ड धारक हैं।

    सरकार को चार करोड़ रुपये लाभ

    सरसों तेल पर 10 रुपये उपदान कम देने और टेंडर कम दाम पर खुलने से सरकार को मासिक चार करोड़ रुपये का लाभ होगा। राशनकार्ड धारकों को सरसों का तेल मासिक 26 लाख लीटर दिया जा रहा है।