Shimla News: रामपुर में बनेगा ओवरहेड ब्रिज... ट्रैफिक की समस्या होगी दूर, NHAIने तैयार किया डिजाइन
रामपुर बुशहर में ट्रैफिक समस्या को देखते हुए NHAI ओवरहेड ब्रिज बनाएगा। लगभग 2.5 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ब्रिज का डिजाइन तैयार हो चुका है जो मिनी ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर। रामपुर बीते कई सालों से बढ़ती ट्रैफिक समस्या काे देखते हुए शिमला की तर्ज पर ओवरहेड ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है।
इसके लिए पूर्व मे भी कई बार करसत भी की गई, लेकिन योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। नए तरीके से शुरू हुए सर्वे के बाद लोगों की उम्मीद भी इसे लेकर बढ़ गई है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसका डिजाइन व ऐस्टीमेट तैयार कर लिया है। जिसकीअनुमानित लागत अढ़ाई करोड़ के करीब आंकी गई है।
कुछ दिन पहले रामपुर में सातवें वितायोग अध्यक्ष व स्थानीय विधायक नंद लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ओवर हेड ब्रिज के डिजाइन को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया था जिसकी सभी ने सराहना भी की।
डिजाईन के अनुसान यह ब्रिज शहर के मिनी सचिवालय से लेकर पुराने बस अड्डे तक बनाया जाएगा, ताकि पैदल चलने वाले लोगों को राहत मिल सके।
क्योंकि बढ़ते ट्रैफिक के कारण इस क्षेत्र में हर समय हादसा होने को खतरा बना रहता है, खासकर स्कूली छात्राें और बुजुर्ग लोगों को कई प्रकार की परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। एनएचएआई ने इस परियोजना के लिए लगभग 2.50 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।
एसडीएम रामपुर अमरेंद्र सिंह हर्ष ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी करके कार्य आरंभ करें। वहीं, एनएचएआई के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि डीपीआर और डिजाइन तैयार कर लिया गया है। अब सिर्फ पदम छात्र स्कूल प्रबंधन से एनओसी मिलनी बाकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।