Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रामपुर प्रशासन की टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Feb 2022 07:55 PM (IST)

    संवाद सहयोगी रामपुर बुशहर रामपुर प्रशासन की ओर से आयोजित नशा छोड़ो खेल खेलो आल

    Hero Image
    रामपुर प्रशासन की टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

    संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर प्रशासन की ओर से आयोजित नशा छोड़ो खेल खेलो, आल माय सन्स क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रशासन की टीम विजय रही। जबकि बार एसोसिएशन रामपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन पर जिला शिमला वालीबाल एसोसिएशन के सचिव यशविद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि एसडीएम सुरेंद्र मोहन और एसडीपीओ चंद्र शेखर कायथ भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता से जो भी धन राशि एकत्र हुई है उसका प्रयोग इस मुहिम तहत खर्च किया जाएगा और कुछ राशि उस बच्चे के उपचार के लिए दी जाएगी जो रामपुर में बस की चपेट में आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता का पहला मैच प्रेस क्लब और प्रशासन के मध्य खेला गया था, जिसमें प्रशासन की टीम विजय रही थी। दूसरा मैच रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी और बार एसोसिएशन रामपुर के मध्य खेला गया। इसमें बार ऐसोसिएशन ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए बार एसोसिएशन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 108 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक 27 रन गुरविद्र ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन की टीम ने आसानी से मैच एक विकेट खोकर जीत लिया। इसमें कुंदल और रोहित की जोड़ी ने नौ ओवर में ताबड़तोड बल्लेबाजी की। मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया जबकि मैन आफ द सीरीज का खिताब जतिन को दिया गया। इस मौके पर रक्तदान सेवा सोसायटी के अध्यक्ष ज्योति लाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल नेगी, कुश ठाकुर बार एसोसिएशन टीम के कैप्टन पुनीत गुप्ता, व्यापार मंडल रामपुर सचिव निशु बंसल मौजूद रहे।