Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diljit Dosanjh: हिमाचल के रंग में रंगे पंजाबी सिंगर; स्‍थानीय लोगों के साथ किया पहाड़ी डांस; इंस्‍टाग्राम पर शेयर की वीडियो

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 04:52 PM (IST)

    Diljit Dosanjh in Himachal पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने हिमाचल के लोगों के साथ पहाड़ी डांस भी किया। दिलजीत ने स्‍थानीय लोगों के साथ अपनी फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर डाली हैं। इसमें वह काफी उत्‍साहित नजर आ रहे हैं। इंस्‍टाग्राम पर की गई पोस्‍ट में दिलजीत ने हिमाचल की खूबसूरती के बारे में भी लिखा।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश पहुंचे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्‍क, शिमला। पंजाब के लोकप्रसिद्ध सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने गीतों से लोगों के दिलों में अलग ही छाप छोड़ देते हैं। बीते दिनों अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में अपना जलवा बिखरने के बाद दोसांझ अब हिमाचल की वादियों में झूमते नजर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी सिंगर का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पहाड़ी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गायक ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इसकी वीडियो शेयर की है।

    पहाड़ी डांस में छाए दिलजीत

    महाशिवरात्रि के पर्व पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर में घूमने के दौरे पर गए थे। यहां उनको स्‍थानीय लोगों के साथ हिमाचल का पारंपरिक नृत्‍य करते देखा गया। दोसांझ ने अपनी वीडियो शेयर करते हुए इस डांस को पहाड़ी झूमर का नाम दिया। दिलजीत ने स्‍थानीय लोगों के साथ अपनी फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर डाली हैं। इसमें वह काफी उत्‍साहित नजर आ रहे हैं।

    हिमाचल की तारीफ की

    इंस्‍टाग्राम पर की गई पोस्‍ट में दिलजीत ने हिमाचल की खूबसूरती के बारे में भी लिखा। पोस्‍ट के कैप्‍शन में लव लिखकर सिंगर ने अपनी खुशी जाहिर की। बता दें दिलजीत आए दिन इंस्‍टाग्राम पर अपनी वीडियो अपलोड करते रहते हैं। जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में अनिल अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्‍शन में भी दिलजीत की परफॉर्मेंस खूब वायरल हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Himachal Politics: अपने गिरेबान में झांककर देखें..., असंतुष्ट नेताओं ने सीएम सुक्खू की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल