Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: बारिश की वजह से लोकनिर्माण विभाग की छुट्टियां रद, मानसून खत्‍म होने तक आपात स्थिति में ही मिलेगा ऑफ

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 04:40 PM (IST)

    Rain in Himachal हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से लोकनिर्माण विभाग की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। मानसून खत्‍म होने तक आपात स्थिति में ही ऑफ दिया जाएगा। लोकनिर्माण विभाग के डिवीजन व सब डिवीजन में बड़ी संख्या में कार्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं। प्रदेश में बारसात के दौरान सबसे ज्‍यादा नुकसान लोकनिर्माण विभाग को होता है।

    Hero Image
    हिमाचल में बारिश का हुआ ऑरेंज अलर्ट (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून (Rain in Himachal) के दस्तक देने और भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट के बीच लोक निर्माण विभाग ने फील्ड स्टाफ की छुट्टियां मानसून समाप्त होने तक के लिए रद्द कर दी है। फील्ड स्टाफ को अब बरसात समाप्त होने तक छुट्टियां नहीं मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकनिर्माण विभाग के फिल्ड स्टाफ को केवल आपातकालीन स्थिति में ही छुट्टी मिलेगी। इन आदेशों के बाद लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंतों, अधिशाषी अभियंता से लेकर कनिष्ठ अभियंता सहित सुपरवाइर, पोकलेन, डोजर, रोबोट, जेसीबी ऑपरेटर, बेलदार इत्यादि को हर वक्त सड़क पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    बेलदारों को फील्‍ड में भेजने के निर्देश जारी

    लोकनिर्माण विभाग ने बरसात के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने को कार्यालयों में सेवाएं दे रहे बेलदारों को फील्ड में भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं। लोकनिर्माण विभाग के डिवीजन व सब डिवीजन में बड़ी संख्या में बेलदार कार्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Himachal Crime: शिमला में व्‍यक्ति की हत्‍या के बाद जला दिया था शव, अब HC ने 11 आरोपियों की जमानत याचिका की खारिज

    प्रदेश में हर साल बरसात से सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को ही होता है। सड़कें अवरुद्ध होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है और कई-कई दिनों तक प्रदेश के दर्जन गांव का जिला व राज्य मुख्यालय से संपर्क कट जाता है। इसे देखते हुए विभाग ने हर वक्त सड़कें बहाल रखने के आदेश जारी किए है।

    बरसात में लोकनिर्माण विभाग को सबसे अधिक नुकसान

    प्रदेश में हर साल बरसात के दौरान सबसे अधिक नुकसान लोकनिर्माण विभाग को भू स्खलन के कारण सड़कों व पुलों के कारण होने वाले नुकसान के कारण होता है। दौ सौ से लेकर पांच सौ तक सड़के बंद होती है। जिन्हें खोलने के लिए सरकारी मशीनरी के अलावा निजी मशीनरियों को भी लगाना पड़ता है।

    बरसात के दौरान लोकनिर्माण विभाग के फील्ड स्टाफ की की छुट्टियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। -विक्रमादित्य सिंह, लोकनिर्माण मंत्री हिमाचल प्रदेश

    यह भी पढ़ें: Himachal News: मलबे में गाड़ियां दबने के बाद सरकार सतर्क, NDRF-SDRF को किया तैनात, CM सुक्खू ने आपदा से निपटने के दिए बड़े निर्देश