Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: शिमला के कुठार में टला बड़ा हादसा, सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से बची बस

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:06 PM (IST)

    शिमला के ठियोग में एक निजी बस कुठार के पास सड़क से बाहर हो गई। बस बासाधार-ठियोग रूट पर चल रही थी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ और बस खाई में गिरने से बच गई। बस में सवार सभी पांच से सात यात्री सुरक्षित हैं जिन्हें स्थानीय लोगों और बस कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कुठार के समीप निजी बस सड़क से बाहर, बड़ा हादसा होने से टला (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, शिमला। शिमला के ठियोग उपमंडल में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। बासाधार-ठियोग रूट पर चलने वाली एक निजी बस वीरवार सुबह कुठार के पास सड़क से बाहर हो गई, और बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और बस खाई में जाने से बच गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब निजी बस यात्रियों को लेकर बासाधार से ठियोग आ रही थी।

    वहीं कुठार से कुछ ही दूरी पर अचानक बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे की तरफ लुढ़क गई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां पर पहाड़ी का एक हिस्सा सड़क पर गिरा हुआ था इसके कारण इस जगह सड़क संकरी हो गई थी। बस का एक हिस्सा सड़क से बाहर निकल गया।

    हालांकि, बस कुछ पेड़ों और झाड़ियों में अटक जाने के कारण खाई में गिरने से बच गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

    दुर्घटना के समय बस में करीब पांच से सात सवारियां बैठी हुई थी। इस दौरान स्थानीय लोगों और अन्य राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बस चालक और परिचालक ने धैर्य का परिचय देते हुए सभी सवारियों को आपातकालीन खिड़की से सुरक्षित बाहर निकाला।

    सभी सवारियों को बाहर भेजने के बाद यह दोनों बाहर निकले। किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है, जिससे सबने राहत की सांस ली है। पिछले दिनों क्षेत्र में बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा गिरने की घटनाएं आम हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।