Himachal Monsoon Session की हो रही तैयारी, सात होगी बैठकें; 18 सितंबर से शुरू होगी सदन की कार्रवाई
सरकार ने सात दिवसीय विधानसभा मानसून सत्र बुलाने का निर्णय लिया। सत्र सोमवार 18 सितंबर को शुरू होगा। 23 सितंबर शनिवार के दिन भी विधानसभा में बैठक आयोजित होगी। 24 सितंबर को रविवार के दिन अवकाश रहेगा। 25 सितंबर सोमवार को मानसून सत्र की अंतिम बैठक होगी। सात दिवसीय सत्र के दौरान सरकार राज्य में प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजेगी।
शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Monsoon Session: सरकार ने सात दिवसीय विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने का निर्णय लिया है। मानसून सत्र सोमवार 18 सितंबर को शुरू होगा। 23 सितंबर शनिवार के दिन भी विधानसभा में बैठक आयोजित होगी। 24 सितंबर को रविवार के दिन अवकाश रहेगा। 25 सितंबर सोमवार को मानसून सत्र की अंतिम बैठक होगी।
सात दिवसीय सत्र के दौरान सरकार राज्य में प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजेगी। इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से अभूतपूर्व आपदा की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करेगी।
राहत कार्यों पर केंद्रित रहेगा सत्र
इसके अतिरिक्त विधानसभा का मानसून सत्र प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों पर केंद्रित रहेगा। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से विशेष अंतरिम सहायता नहीं मिलने पर भी चर्चा करेगी। विपक्षी भाजपा को इस तरह की परिस्थितियों में विधानसभा के भीतर भूमिका निभानी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।