Himachal News: CM के पांच सितारा होटल में रुकने पर राजनीति गरमाई, सुक्खू सरकार की इन्वेस्टर्स मीट को लेकर BJP का हमला
Himachal Politics News हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर एक बार फिर विपक्ष ने हमला किया है। सीएम के पांच सितारा होटल में रुकने से राजनीति गरमा गई है। वह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। धर्मशाला विधानसभा से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) ने सरकार की ओर से चंडीगढ़ में करवाई जा रही इन्वेस्टर्स मीट (Investors Meet) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग से शिकायत कर उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। सुधीर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार अपनी व्यवस्था ठीक करने में लगी है।
भाजपा विधायक ने सुक्खू पर लगाए आरोप
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ दौरे पर हमेशा पांच सितारा होटल हयात में रुकते हैं, जबकि इससे पहले प्रदेश के सभी मुख्यमंत्री हिमाचल भवन में ही रुकते रहे हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री पांच सितारा होटल में रुकते रहे और दूसरी तरफ प्रदेश की अर्थव्यवस्था खराब होने की बात करते रहे। अब इसी हयात होटल में नौ अप्रैल को पर्यटन विभाग कार्यक्रम करने जा रहा है। इसमें एडीबी के तहत प्रोजेक्ट के लिए इन्वेस्टर्स को बुलाया गया है।
सुधीर शर्मा ने सवाल पूछा है कि आखिर एडीबी के प्रोजेक्ट में प्राइवेट इन्वेस्टर का क्या काम है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हिमाचल फार सेल के नारे को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आशंका जताई कि चुनाव के बीच कुछ लोगों से सरकार गुप्त समझौते करने का काम कर रही है।
सुधीर ने केंद्रीय जांच एजेंसियों से की ये अपील
केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे शिकायत पत्र में मांग की है कि इस कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए। वहीं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच की जानी चाहिए कि आखिर किन लोगों को सरकार गुप्त तरीके से लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
भुट्टो ने मुख्यमंत्री को भेजा दो करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो ने शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को दो करोड़ रुपये का मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें साफ तौर पर मांग की है कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से बताएं कि उन्होंने उन पर 15 करोड़ रुपये लेने का आरोप किस आधार पर लगाया। मुख्यमंत्री के पास यदि सुबूत हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
यह भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बदली रणनीति, इन नेताओं को मिला टिकट तो रोचक होगा मुकाबला
भुट्टो ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समूरकलां में कांग्रेस की रैली में छह विधायकों के 15-15 करोड़ रुपये में बिकने की बात कही थी। इससे उनकी सामाजिक व राजनीतिक छवि धूमिल हुई है। इसके अलावा सीएम ने उनके ऊपर कई आरोप लगाए हैं जिसकी असलियत कुटलैहड़ की जनता जानती है। हम किसी के आरोपों से डरने वाले नहीं हैं। मुख्यमंत्री आरोपों को सिद्ध करें नहीं तो आगामी समय में न्यायालय में ही उनसे मुलाकात होगी।
भुट्टो पर टिप्पणी की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बौखलाहट और घबराहट में कुछ भी बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे और वर्तमान में भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो पर आपत्तिजनक बयान दिया है। भाजपा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। शांतिपूर्वक चुनाव हिमाचल प्रदेश में संपन्न न हो इस दृष्टि से मुख्यमंत्री का यह बयान है।
कांग्रेस सरकार बुरी तरह से फेल हुई है। एक भी उपलब्धि लेकर यह जनता में नहीं जा सकते। बिंदल ने कहा कि नौकरियां देने वाला संस्थान बंद कर दिया। डेढ़ साल में एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं। कांग्रेस पार्टी ने कई कैबिनेट रैंक जरूर दिए, परंतु सरकारी नौकरी के नाम पर एक भी नौकरी नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।