'पीएम मोदी ने 10 वर्ष में दी 17 करोड़ नौकरियां', BJP सांसद सुरेश कश्यप का बड़ा दावा
शिमला संसदीय क्षेत्र के एनएसएस स्वयंसेवकों ने संसद का दौरा किया जहां केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने छात्रों से बात की। सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि मोदी सरकार में 10 वर्षों में 17 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है जबकि यूपीए सरकार में यह आंकड़ा केवल 3 करोड़ था।
जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला संसदीय क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों से राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस स्वयंसेवियों ने संसद का दौरा किया। इस दौरे में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया विशेष रूप से उपस्थित रहे और हिमाचल से विद्यार्थियों से बातचीत की।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सोमवार को यह जानकारी दी। एनएसएस भारत सरकार की ओर से संचालित एक कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सामुदायिक सेवा में शामिल करके उनके व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है।
इस अवसर पर सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में 10 वर्ष के दौरान 17 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरियां व रोजगार मिले है, जबकि यूपीए सरकार के 10 वर्षों में यह आंकड़ा महज 3 करोड़ था। वहीं, विकसित भारत रोजगार योजना के तहत पांच साल में चार करोड़ से अधिक रोजगार निर्माण की योजना है। आने वाले कुछ वर्षों में चार करोड़ रोजगार का सृजन किया जाएगा।
पिछले 10 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में युवाओं के लिए रोजगार का निर्माण हुआ। पिछले 16 महीनों में ही 11 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया।
यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल में केवल 3 करोड़ रोजगार का निर्माण हुआ था। लेकिन रिजर्व बैंक के आकलन में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पिछले 10 साल में 17 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरियां एवं रोजगार प्राप्त हुए।
कश्यप ने कहा कि कृषि क्षेत्र में रोजगार निर्माण 19 प्रतिशत हो गया है, जो पूर्व की कांग्रेस सरकार में नकारात्मक था। मोदी सरकार में विनिर्माण क्षेत्र में 15 प्रतिशत रोजगार निर्माण हुआ है व सेवा क्षेत्र में 36 प्रतिशत रोजगार निर्माण हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।