Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान हो जाएं हिमाचल के इन जिलों के लोग, आज और कल होगी भारी बारिश; बाढ़ की चेतावनी जारी

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:26 AM (IST)

    धर्मशाला के खनियारा और कुल्लू के सैंज में बादल फटने से आई बाढ़ में एक बच्ची समेत दो और शव मिले हैं। खनियारा में सात शव बरामद हुए हैं जबकि सैंज में एक 15 वर्षीय लड़की का शव मिला है। अभी भी दो लोग लापता हैं। मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को भारी वर्षा की चेतावनी दी है जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

    Hero Image
    हिमाचल के कई जिलों में 29 और 30 जून को भारी बारिश की संभावना है। फाइल फोटो

    जागरण टीम, धर्मशाला/शिमला/कुल्लू। धर्मशाला के खनियारा की मनूनी खड्ड और कुल्लू जिले के सैंज के जीवानाला में 25 जून को बादल फटने के बाद आई बाढ़ में बही बच्ची सहित एक और मजदूर का शव बरामद हुआ है। खनियारा में अब तक सात शव बरामद किए जा चुके हैं। शनिवार को शव परियोजना स्थल के पास ही मिला और मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सर्च अभियान में एसडीआरएफ व पुलिस के जवान जुटे हैं। वहीं, सैंज के जीवानाला में बादल फटने से आई बाढ़ से बही बिहाली गांव की 15 वर्षीय मूर्ति देवी का शव शनिवार को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बकशाहल के पास पिन पार्वती नदी में मिला। इसकी शिनाख्त माता लीला देवी और भाई संजीव ने की। बाढ़ में तीन लोग बहे थे अभी दो लोगों का पता नहीं चल पाया है।

    वहीं, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पलचान में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर में भारी वर्षा की संभावना जताई है। इस दौरान भारी वर्षा के कारण बाढ़ आने की चेतावनी दी गई है। 20 जून को मानसून के प्रवेश करने से लेकर अब तक 300 करोड़ रुपये का नुकसान प्रदेश में हुआ है।

    बीते 24 घंटों में हुई भारी वर्षा के कारण प्रदेश में 38 सड़कें बंद हैं जिसमें कुल्लू में 23, मंडी में नौ, ऊना में चार, लाहुल स्पीति व सिरमौर में एक-एक सड़क बंद है। प्रदेश में 22 ट्रासफार्मरों के खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। कुल्लू में 18, चंबा में तीन और लाहुल स्पीति में एक ट्रांसफार्मर खराब है।

    बीते 24 घंटों के दौरान पालमपुर में 66.5, कसौली में 48, बरठीं में 40.2, श्री नयना देवी जी में 36.4, सराहन में 34, मनाली में 25, कंडाघाट में 19, भटियात में 16.2, करसोग में 12.2 व कांगड़ा में 11.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। वर्षा के बाद अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। रिकांगपिओ में 65, सेऊबाग में 35 और नेरी में 31 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज हवाएं चलीं। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।