Himachal News: CM सुक्खू से मिले पेंशनर, डीए की किश्त जल्द जारी करने की उठाई मांग
पेंशनरज वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर 18 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उन्होंने डीए की लंबित किस्तों का भुगतान और 1 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संशोधित लाभ देने की मांग की। एसोसिएशन ने संशोधित वेतनमान के लाभ से वंचित कर्मचारियों का मुद्दा भी उठाया।

राज्य ब्यूरो, शिमला। पेंशनरज वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सचिवालय में मिला। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के बाद राज्य के मुख्यसचिव व सचिव वित्त से भी मुलाकात कर उन्हें भी ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को 18 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और सभी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई।
मुख्यमंत्री के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य मांगों पर विस्तृत रूप से चर्चा भी की। प्रेस को जारी बयान में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश ठाकुर व महासचिव भूपराम ने बताया कि मुख्यमंत्री से डीए की लंबित किस्तों की अदायगी जल्द करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2016 के पश्चात सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को संशोधित लीव-इन-कैशमेंट, ग्रेच्यूटी, कम्यूटेशन के लाभ नहीं मिल रहे हैं। डीए भी जारी नहीं किया जा रहा है।
13 प्रतिशित डीए की किस्त लंबित हो चुकी है। संशोधित वेतनमान का लंबित एरियर उन्हें अभी तक नहीं मिला है। सेवानिवृत कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। पेंशनरों में इसको लेकर रोष है। एसोसिएशन ने कहा कि 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के मध्य तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान के लाभ से वंचित रखा गया है।
जबकि इसके उपरांत सेवानिवृत हुए पैशनरज को सभी संशोधित वितिय लाभ दिए जा रहे हैं। इस दौरान कुछेक सेवानिवृत कर्मचारी अपने संशोधित वितीय लाभ लिए बगैर ही परलोग सिधार गए। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिलवाया कि इस मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगा राम शर्मा, कोषाध्यक्ष सेठ राम, मुख्य संगठन सचिव मदन लाल शर्मा, अतिरिक्त संगठन सचिव रविंद्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष ओम लाल चौहान, मीरा ठाकुर, मुख्य सलाहकार हरिचंद गुप्ता, मोहन सिंह ठाकुर, सलाहकार सुविधा वर्मा, प्रेस सचिव लायक राम शर्मा, संयुक्त सचिव सुंदर सिंह शास्त्री, मीडिया प्रभारी सेनराम नेगी, कार्यालय सचिव शिमला भाग चंद चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप राम शर्मा, कोषाध्यक्ष सेगी, जिलाध्यक्ष पूर्ण शर्मा सहित विभिन्न जिलों से आए करीब 50 सदस्य मौजूद रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।