Paragliding Festival: शिमला के जुन्गा में चल रहा फ्लाइंग फेस्टिवल, 110 पैरा ग्लाइडरों ने भरी उड़ान
फ्लाइंग फेस्टिवल में 110 ने भरी उड़ान

जागरण संवाददाता, शिमला । राजधानी शिमला के जुन्गा में चले फ्लाइंग फेस्टिवल (Paragliding Flying Festival) में शुक्रवार को 110 पैरा ग्लाइडरों ने उड़ान भरी। इस दौरान आयोजक समिति से लेकर अन्य सभी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में देश भर ही नहीं बल्कि विदेश के 151 पैरा ग्लाइडर हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का परिणाम रविवार को घोषित किया जाना है। आयोजकों की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अब शनिवार को अहम मुकाबलों के बाद रविवार को प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जानी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।