सहकारी विभाग के पास पहुंची शहर के करोबारियों की जंग
जागरण संवाददाता शिमला शहर के कारोबारियों का मामला अब सहकारी विभाग के सहायक पंजी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर के कारोबारियों का मामला अब सहकारी विभाग के सहायक पंजीयक के पास पहुंच गया है। कारोबारियों की शिकायत पर सदस्यता से लेकर पूरा रिकॉर्ड मांग लिया गया है। शहर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महासचिव को पत्र के माध्यम से पूरे रिकॉर्ड सहित बुलाया गया है। इसमें शहर के कारोबारियों ने पूर्व चुनाव समिति के सदस्यों पर गलत तरीके से कार्यकारिणी बनाने से लेकर अन्य आरोप लगाए हैं। पूरे मामले में अगले बुधवार तक व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महासचिव सहकारी विभाग के कार्यालय में रिकॉर्ड जमा करवा सकते हैं।
आरोप है कि एक व्यापार मंडल पंजीकृत होने के बावजूद दूसरे का गठन करना गलत है। इसके साथ ही चुनाव समिति को शहर के व्यापार मंडल ने पहले ही भंग करने का फैसला ले लिया था। इसके बावजूद शहर में दूसरे व्यापार मंडल का गठन करना गलत है।
राजधानी में लंबे समय से व्यापार मंडल की जंग कारोबारियों के दो गुटों में चली है। एक गुट ने पहले सदस्यता अभियान चलाया तो आज दूसरे गुट ने चुनाव समिति का गठन कर दिया। ऐसे में दोनों गुटों के बीच में व्यापार मंडल से लेकर हर मुद्दों पर जंग चल रही थी। उम्मीद थी कि शायद दोनों ही धड़ों में शीघ्र समझौता हो सकता है, लेकिन अब तो पूरी तरह से ही एक मंच पर चुनाव करवाने की उम्मीद खत्म हो चुकी है।
शिमला व्यापार मंडल के महासचिव संजीव ठाकुर ने माना कि सहकारी विभाग से रिकॉर्ड मांगा है। शीघ्र ही इस मसले पर रिकॉर्ड व्यापार मंडल की ओर से मुहैया करवा दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।