Himachal news: पहली अक्टूबर से प्रदेश में तबादलों पर लगेगा प्रतिबंध, अब केवल मुख्यमंत्री ही कर पाएंगे तबादले
पहली अक्टूबर के बाद फिर से प्रतिबंध लगने के बाद विशेष परिस्थिति या प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ही तबादले कर सकेंगे। इस निर्णय के तहत अगस्त और सितंबर माह के दौरान दो चरणों में कर्मचारियों के तबादले करने की अनुमति प्रदान की गई थी। तबादलों के लिए सरकार की तरफ से संबंधित विभाग के मंत्री को अधिकृत किया गया था।

शिमला, राज्य ब्यूरो: पहली अक्टूबर से प्रदेश में तबादलों पर प्रतिबंध लगने जा रहा है। विशेष परिस्थितियों या फिर प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ही कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले कर सकेंगे। सरकार ने अगस्त माह में कर्मचारियों के सामान्य तबादलों से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत अगस्त और सितंबर माह के दौरान दो चरणों में कर्मचारियों के तबादले करने की अनुमति प्रदान की गई थी।
पहले चरण में 21 से 31 अगस्त और दूसरे चरण में 20 से 30 सितंबर के बीच सामान्य तबादले से प्रतिबंध को हटाया गया था। तबादलों के लिए सरकार की तरफ से संबंधित विभाग के मंत्री को अधिकृत किया गया था। जिसके तहत कर्मचारी सीधे अपने विभाग के पास आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- असम सरकार ने आपदा राहत कोष में किया 10 करोड़ रुपये का अंशदान, CM सुक्खू ने जताया आभार
तबादलों को लेकर इन बातों का रखा गया था ध्यान
तबादलों को करते समय इस बात का ध्यान रखा गया कि बरसात के कारण आई आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य में जुटे कर्मचारियों को इससे अलग रखा गया था।
सामान्य तबादलों पर प्रतिबंध रहेगा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को अमृतसर से लौटने के बाद सचिवालय में तबादलों की फाइलें निपटाई। हालांकि इस समय तबादलों के लिए मंत्री अधिकृत है, लेकिन मुख्यमंत्री गैर आवंटित विभागों के तबादलों संबंधी फाइलों को निपटाने में लगे रहे। इसके बाद पहली अक्टूबर के बाद फिर से प्रतिबंध लगने के बाद विशेष परिस्थिति या प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ही तबादले कर सकेंगे। यानि इस माह के बाद सामान्य तबादलों पर प्रतिबंध रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।