Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal news: पहली अक्टूबर से प्रदेश में तबादलों पर लगेगा प्रतिबंध, अब केवल मुख्यमंत्री ही कर पाएंगे तबादले

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 05:30 AM (IST)

    पहली अक्टूबर के बाद फिर से प्रतिबंध लगने के बाद विशेष परिस्थिति या प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ही तबादले कर सकेंगे। इस निर्णय के तहत अगस्त और सितंबर माह के दौरान दो चरणों में कर्मचारियों के तबादले करने की अनुमति प्रदान की गई थी। तबादलों के लिए सरकार की तरफ से संबंधित विभाग के मंत्री को अधिकृत किया गया था।

    Hero Image
    हिमाचल में प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ही तबादले कर सकेंगे

    शिमला, राज्य ब्यूरो: पहली अक्टूबर से प्रदेश में तबादलों पर प्रतिबंध लगने जा रहा है। विशेष परिस्थितियों या फिर प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ही कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले कर सकेंगे। सरकार ने अगस्त माह में कर्मचारियों के सामान्य तबादलों से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत अगस्त और सितंबर माह के दौरान दो चरणों में कर्मचारियों के तबादले करने की अनुमति प्रदान की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में 21 से 31 अगस्त और दूसरे चरण में 20 से 30 सितंबर के बीच सामान्य तबादले से प्रतिबंध को हटाया गया था। तबादलों के लिए सरकार की तरफ से संबंधित विभाग के मंत्री को अधिकृत किया गया था। जिसके तहत कर्मचारी सीधे अपने विभाग के पास आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- असम सरकार ने आपदा राहत कोष में किया 10 करोड़ रुपये का अंशदान, CM सुक्खू ने जताया आभार

    तबादलों को लेकर इन बातों का रखा गया था ध्यान

    तबादलों को करते समय इस बात का ध्यान रखा गया कि बरसात के कारण आई आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य में जुटे कर्मचारियों को इससे अलग रखा गया था।

    सामान्य तबादलों पर प्रतिबंध रहेगा

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को अमृतसर से लौटने के बाद सचिवालय में तबादलों की फाइलें निपटाई। हालांकि इस समय तबादलों के लिए मंत्री अधिकृत है, लेकिन मुख्यमंत्री गैर आवंटित विभागों के तबादलों संबंधी फाइलों को निपटाने में लगे रहे। इसके बाद पहली अक्टूबर के बाद फिर से प्रतिबंध लगने के बाद विशेष परिस्थिति या प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ही तबादले कर सकेंगे। यानि इस माह के बाद सामान्य तबादलों पर प्रतिबंध रहेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner