Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला के ठियोग में ऑनलाइन कार धोखाधड़ी, व्यक्ति को लगा 5.59 लाख का चूना; ठगों ने ऐसे घुमाया दिमाग

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:20 PM (IST)

    शिमला के ठियोग में एक व्यक्ति को सेकंड हैंड कार खरीदने के नाम पर 5.59 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई। पीड़ित शिव लाल ने प्रवीण कुमार को पैसे ट्रांसफर किए थे जिसने कार नहीं भेजी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों से ऑनलाइन खरीदारी में सतर्क रहने की अपील की है। यह मामला अपराध से सम्बंधित है।

    Hero Image
    सेकंड हैंड कार खरीद का झांसा देकर 5.90 लाख की ऑनलाइन ठगी

    संवाद सूत्र, ठियोग। शिमला जिला के ठियोग उपमंडल में एक व्यक्ति के साथ सेकेंड हैंड कार खरीदने के नाम पर 5.59 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस थाना ठियोग में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव महसू, डाकघर मोहरी, तहसील ठियोग, जिला शिमला निवासी शिव लाल पुत्र मानी राम ने एसीजेएम अदालत ठियोग के आदेशों के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने एक सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए ऑनलाइन माध्यम से कुल 5,90,609 रुपये की राशि ट्रांसफर की थी। शिव लाल ने यह रकम तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा निवासी प्रवीण कुमार के एसबीआई बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की थी। लेकिन प्रवीण कुमार ने कार न भेजकर उक्त राशि हड़प ली।

    शिकायत के अनुसार यह पूरा लेनदेन इंटरनेट के माध्यम से हुआ था। कोर्ट के आदेश पर ठियोग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रवीण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार यह धोखाधड़ी का मामला है जिसमें बड़ी धनराशि ठगी गई है।

    आरोपी की लोकेशन व बैंक लेनदेन का विवरण खंगाला जा रहा है और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऑनलाइन खरीदारी करते समय पूर्ण सतर्कता बरतें और किसी भी अनजान व्यक्ति के बैंक खाते में रकम ट्रांसफर करने से पहले उसके दस्तावेजों और वाहन की वास्तविकता की पुष्टि करें।