Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हिमाचल में अब घरेलू कामकाजी महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये, CM सुक्खू का प्यारी बहनों को बड़ा तोहफा

    Updated: Wed, 07 May 2025 01:42 PM (IST)

    हिमाचल में घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए खुशखबरी है। सीएम सुक्खू सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत अब उन्हें भी 1500 रुपये ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल में प्यारी बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना (Indira Gandhi Sukh Samman Yojana) के तहत अब घरेलू सहायिका (दूसरों के घर में काम करनी वाली महिलाएं) को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। जो महिलाएं कम से कम 100 दिन घरेलू सहायिका के रूप में कार्य कर चुकी हैं और उनकी 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र की बेटियां भी योजना के अंतर्गत 1500 रुपये मासिक पाने के लिए पात्र होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह निर्णय शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। जिन रिहा हो चुके कैदियों का व्यवहार ठीक नहीं होगा, उन्हें फिर से जेल आना पड़ेगा।

    22 एजेंटा आइटम पर हुई चर्चा

    देखने में आया है कि राज्य में छोड़े गए कैदियों ने घर पहुंचने के बाद आपराधिक आचरण में संलिप्त पाए गए हैं। ऐसे कैदियों को दोबारा जेल में डाला जाएगा। व्यवहार को देखते हुए ही कैदी छोड़े जाएंगे। मंत्रिमंडल बैठक में 22 एजेंडा आइटम पर चर्चा हुई और स्वीकृति प्रदान की गई।

    बैठक में लिए निर्णयों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि होम स्टे ड्राफ्ट-2025 को संशोधित रूप में स्वीकृति दी गई है। बेहतर परिवहन सेवाएं उपलब्ध करवाने और युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए निजी ऑपरेटरों को 422 स्टेज कैरिज रूट आवंटित किए जाएंगे।

    हमीरपुर जिले के सुजानपुर में जल शक्ति विभाग का नया डिवीजन स्थापित होगा। कृषि विज्ञान केंद्रों में 43 तकनीकी पद भरे जाएंगे। उनके साथ मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी थे।

    हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को तीन नए विभाग व संस्थान अपग्रेड

    हमीरपुर के डा. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी व गैस्ट्रोएंटरोलाजी विभाग स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए कुल 118 पदों की सृजन और भर्ती को मंजूरी दी गई है। जयसिंहपुर (जिला कांगड़ा) के कोसरी स्थित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र को 10 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा। ऊना जिला के पंजावर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड कर स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।