ढींगू माता मंदिर जाने के लिए अब नहीं चढ़नी पड़ेंगी सीढि़यां, बनेगा एलिवेटर
राजधानी शिमला के संजौली स्थित ढींगू माता मंदिर जाने के लिए अब लोगों को सीढि़यां नहीं चढ़नी पड़ेंगी।

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के संजौली स्थित ढींगू माता मंदिर जाने के लिए अब लोगों को सीढि़यां नहीं चढ़नी पड़ेंगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संजौली से मंदिर तक एलिवेटर लगाने की योजना है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस लिफ्ट को लगाया जाएगा। मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किग भी बनाई जाएगी। पार्किग का निर्माण रोड के साथ ही किया जाएगा।
28 सितंबर को प्रस्तावित नगर निगम की मासिक बैठक में इस प्रस्ताव को चर्चा के लिए रखा जाएगा। स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक की ओर से इस संबंध में एक पत्र नगर निगम को भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि यदि नगर निगम की इसके लिए मंजूरी मिलती है तो फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर लिफ्ट निर्माण के लिए कार्य शुरू किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक की तरफ से आए पत्र के बाद नगर निगम इसका प्रस्ताव तैयार कर मासिक बैठक में लाने जा रहा है। सभी पार्षदों की राय जानने के बाद ही इसे मंजूर किया जाएगा। अभी 300 सीढि़यां चढ़कर पहुंचना पड़ता है मंदिर
ढींगू माता मंदिर संजौली से करीब दो किलोमीटर दूरी पर स्थित है। संजौली की पहाड़ी के बीच में बसा ढींगू माता मंदिर 19वीं शताब्दी का है। मंदिर में अखंड ज्योति कई वर्ष से लगातार जल रही है। इस ज्योति के दर्शन करने लोग आते हैं। मंदिर में माता की पुराने समय की तीन पिंडियां हैं। मंदिर राजा-महाराजा के काल का है। संजौली रोड से मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 300 से ज्यादा सीढि़यां हैं। इस मंदिर से शिमला शहर का मनमोहक दृश्य देख सकते हैं। स्मार्ट सिटी के कार्यो पर होगा हंगामा
बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यो पर भी हंगामा होने के आसार हैं। पार्षदों का आरोप है कि स्मार्ट सिटी के कार्य शहर के कुछेक वार्डो में ही करवाए जा रहे हैं। जबकि अन्य वार्डो में इस प्रोजेक्ट के तहत एक रुपया भी नहीं खर्चा गया है। पार्षदों ने बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यो से संबंधित सवाल भी लगाए हैं। पाषर्द कार्यो में भेदभाव का आरोप लगाकर हंगामा करने की तैयारी में हैं। लक्कड़ बाजार से रिज तक भी बन रहा एलिवेटर
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लक्कड़ बाजार से रिज मैदान तक भी एलिवेटर का निर्माण किया जा रहा है। एफसीए क्लीयरेंस के चलते इसका काम रुका हुआ है। जल्द ही इसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद काम को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।