Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ती चीनी पर केंद्र कड़वा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jul 2018 08:24 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर की राशन डिपो में सस्ती चीनी मुहैया करवाने की घोषणा को न कह दी है।

    सस्ती चीनी पर केंद्र कड़वा

    राज्य ब्यूरो, शिमला : केंद्र की मोदी सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर की राशन डिपो में पांच रुपये सस्ती चीनी देने की घोषणा पर रोक लगा दी है। ऐसे में अब प्रदेश के राशन डिपो में पांच रुपये सस्ती चीनी नहीं दी जा सकेगी। इन नए आदेश ने किशन कपूर और प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। यही कारण है कि इस माह से पांच रुपये सस्ती चीनी उपलब्ध करवाने की घोषणा के बाद भी सात दिन से यह नहीं मिली है। लोग डिपो में जाकर सस्ती चीनी की मांग कर रहे हैं, लेकिन डिपोधारक ऐसे आदेश न आने की बात कर रहे हैं। ऐसे में अब सरकार पांच रुपये सस्ती चीनी प्रदान करने वाले प्रस्ताव को सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में ला रही है। उसके बाद सस्ती चीनी की घोषणा शायद पूरा हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए निर्देश जारी किए हैं कि 29 रुपये से सस्ती चीनी राशन डिपो में न दी जाए। ऐसा करने पर भरपाई राज्य सरकारों से होगी और अतिरिक्त सबसिडी नहीं दी जाएगी। प्रदेश में साढ़े अठारह लाख राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें चीनी उपलब्ध करवाई जा रही है। केंद्र सरकार केवल अंत्योदय और बीपीएल परिवारों को ही चीनी प्रदान करने के लिए सबसिडी प्रदान कर रही है। हिमाचल सरकार गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के उपभोक्ताओं को अपने बजट पर सस्ती चीनी प्रदान कर रही है। डिपो में राशनकार्ड में दर्ज सदस्यों को प्रति सदस्य 500 ग्राम चीनी दी जा रही है। राशनकार्ड धारक व चीनी का दाम

    उपभोक्ता,संख्या,वर्तमान दाम,पांच रुपये सस्ते के बाद दाम

    बीपीएल,1.93 लाख,19,14

    अंत्योदय,2.93 लाख,19,14

    एपीएल,13.64 लाख,29,24

    मंत्रिमंडल की बैठक में जो भी प्रस्ताव ले जाया जाता है वह पूरी तरह से गोपनीय होता है। राशन डिपुओं में चीनी देने के संबंध में निर्णय लेते ही अवगत करवा दिया जाएगा।

    -किशन कपूर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री