HRTC के ड्राइवर और कंडक्टरों के रात्रि भत्ते का आज होगा भुगतान, बैंक खाते में जारी होगी किश्त
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम आज अपने कर्मचारियों को रात्रि भत्ते का भुगतान करेगा जिसे मंगलवार तक उनके खातों में जमा कर दिया जाएगा। चालक संघ के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने प्रबंध निदेशक के साथ मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया था। उपमुख्यमंत्री ने वेतन के साथ भत्ता देने का वादा किया था लेकिन राशि जारी न होने से कर्मचारियों में नाराजगी है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालक और परिचालकों के रात्रि भत्ते का आज भुगतान करेगा। प्रबंधन मंगलवार तक इनके बैंक खाते में रात्रि भत्ते की किश्त जारी कर देगा। सोमवार को चालक संघ के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल के साथ मुलाकात की।
उन्होंने उप मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता का ब्यौरा रखा व रात्रि भत्ता जारी करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने वेतन के साथ यह राशि जारी करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन अभी तक रात्रि भत्ते की राशि जारी न होने से कर्मचारियों में नाराजगी है। नाइट ओवर टाइम पिछले सालों का है। जिसकी कुल राशि करीब 100 करोड़ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।