विमल नेगी मौत मामले में नया खुलासा, जांच के घेरे में आए IAS शिवम प्रताप; ऊर्जा निगम से हटाए गए
विमल नेगी मौत मामले की जांच के घेरे में आए आईएएस शिवम प्रताप सिंह को ऊर्जा निगम के निदेशक कार्मिक व वित्त के पद से हटा दिया गया है। उन्हें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शिमला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। विमल नेगी मौत मामले की रिपोर्ट सुक्खू सरकार को सौंप दी गई है। सरकार अब ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले को लेकर जांच के घेरे में आए आईएएस शिवम प्रताप सिंह को ऊर्जा निगम के निदेशक कार्मिक व वित्त के पद से हटा दिया है।
प्रदेश के मुख्य सचिव की तरफ से जारी किए गए आदेशों के तहत शिवम प्रताप सिंह अगले आदेशों तक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, शिमला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
जबकि प्रदेश सरकार ने सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण कम अतिरिक्त आयुक्त, परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश नरेश ठाकुर को ऊर्जा निगम के निदेशक कार्मिक व वित्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
इसके अलावा 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मनीश कुमार को अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर उद्योग विभाग को तब्दील कर आवासीय आयुक्त पांगी लगाया है। वह एसडीएम पांगी रमन घरसंघी को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव हरीश गज्जू जो अतिरिक्त निदेशक उद्योग का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे को अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर उद्योग विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इसके साथ ही 2018 बैच की आईएएएस अधिकारी डॉ. निधि पटेल अतिरिक्त आयुक्त कम परियोजना निदेशक डीआरडीए बिलासपुर को अंतर कैडर परिवर्तन के तहत केंद्रीय कार्मिक विभाग के आदेशों के बाद तीन वर्ष के लिए राजस्थान सरकार में सेवाएं प्रदान करने के लिए भारमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।