Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हिमाचल में को-टर्मिनस आधार पर नई भर्तियों की हुई घोषणा, 25000 रुपये तक मिलेगी सैलरी

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:24 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Job News) की सुक्खू सरकार ने मुख्य सचेतक उपमुख्य सचेतक राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष तथा राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष कार्यालयों में को-टर्मिनस (Co-Terminus Appointments) आधार पर नियुक्तियों के लिए नए नियम और शर्तें जारी की हैं। इन पदों पर नियुक्त वरिष्ठ परामर्शदाता (सह-अवधि) को 25000 रुपये प्रतिमाह और परामर्शदाता (सह-अवधि) को 20000 रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक मिलेगा।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश सरकार ने जारी किए को-टर्मिनस नियुक्तियों के नए नियम। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल (Himachal Job News) की सुक्खू सरकार ने मुख्य सचेतक, उपमुख्य सचेतक, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष तथा राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष कार्यालयों में को-टर्मिनस आधार पर नियुक्तियों के लिए नए नियम और शर्तें जारी की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10,500 से लेकर 25,000 रुपये तक मिलेगी सैलरी

    इन पदों पर नियुक्त वरिष्ठ परामर्शदाता (सह-अवधि) को 25,000 रुपये प्रतिमाह और परामर्शदाता (सह-अवधि) को 20,000 रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक मिलेगा। वहीं, ग्रुप-डी कर्मचारियों को न्यूनतम 10,500 रुपये मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bihar Jobs: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, 17000 नए पदों पर होगी बहाली

    भर्ती के लिए उम्मीदवार का जमा दो परीक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति जरूरी है। वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान भी आवश्यक है, जिसकी जांच संबंधित विभाग करेगा। नियुक्ति केवल संबंधित गण्यमान्य की विशिष्ट सिफारिशों पर ही की जाएगी।

    अन्य प्रमुख शर्तें

    सेवाएं गण्यमान्य के कार्यकाल तक सीमित रहेंगी।

    कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर सेवा समाप्त।

    नियुक्त व्यक्ति नियमितीकरण का हकदार नहीं होगा।

    बिना स्वीकृति ड्यूटी से अनुपस्थिति पर सेवा स्वतः समाप्त।

    पात्रता नहीं होगी चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एलटीसी, नियमितीकरण आदि की।

    मातृत्व अवकाश नियमानुसार ही मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्‍द भरें जाएंगे 70 हजार पद