Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कल चौधरी चंद्र कुमार मंत्री पद से इस्तीफा देंगे...', नीरज भारती ने फेसबुक पोस्ट डालकर किया डिलीट; ये है पूरा मामला

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:51 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर चर्चित नीरज भारती ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि कृषि मंत्री चंद्र कुमार इस्तीफा देंगे क्योंकि दलालों से काम हो रहा है। बाद में पोस्ट हटाकर लिखा कि चंद्र कुमार मुख्यमंत्री से मिलेंगे। नीरज पहले भी कई मुद्दों पर अपनी राय रख चुके हैं। मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा है।

    Hero Image
    चौधरी चंद्र कुमार के लिए नीरज भारती की पोस्ट से सियासी खलबली (फोटो- सोशल मीडिया)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) नीरज भारती ने अब फेसबुक पर पोस्ट डालकर नई चर्चा को जन्म दे दिया। नीरज भारती ने फेसबुक पर लिखा 'कल चौधरी चंद्र कुमार मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। काम यदि दलालों के ही होंगे तो मंत्री बनकर क्या फायदा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्र कुमार प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री हैं व नीरज भारती के पिता है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि चंद्र कुमार ने वास्तव में इस्तीफा देने का निर्णय किया है या नहीं। नीरज भारती व चंद्र कुमार से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उपलब्ध नहीं हुए।

    नीरज भारती ने इसके बाद इंटरनेट मीडिया से ये पोस्ट डिलीट कर दूसरी पोस्ट डाली, ‘फिलहाल चौधरी साहब से आश्वासन मिल गया है। शुक्रवार को चौधरी चंद्र कुमार मुख्यमंत्री से मिल कर बात करेंगे, फिर देखते हैं।’ नीरज भारती ने पहले भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है, जिसमें विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने को लेकर उनकी नाराजगी भी शामिल है।

    चंद्र कुमार बुधवार को ठियोग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ थे। राज्य मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों को हटाने व नए मंत्री बनाने की चर्चा चल रही है। यही नहीं मंत्रियों के दो साल की परफार्मेंस पर विभाग बदलने की भी चर्चा है।