शिमला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे के दो मामलों में तीन गिरफ्तार
शिमला पुलिस ने मिशन क्लीन के तहत NDPS के तीन मामलों में चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। ढली में दो युवकों से चिट्टा बालूगंज में एक व्यक्ति से हेरोइन और झाकड़ी में एक व्यक्ति से चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जिले में नशे के जाल को खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला जिला में मिशन क्लीन के तहत पुलिस की नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
आए दिन शिमला पुलिस की ओर से नशा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा जा रहा है। ताजा मामले में पुलिस ने एनडीपीएस के 3 मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें 2 मामलों में 3 आरोपियों के पास से चिट्टा बरामद किया गया है, तो वहीं एक मामले में चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना ढली के अंतर्गत हेड कॉन्स्टेबल संदीप को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि शिव मंदिर ढली टनल के पास एक वाहन में दो युवक चिट्टा बेच रहे हैं।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन से अक्षित वर्मा उम्र 22 वर्ष, निवासी गांव सापेला, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला और हिमांशु ठाकुर उम्र 23 वर्ष, निवासी कमलानगर, जिला शिमला को पकड़ा। तलाशी में 10.440 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई।
दूसरा थाना थाना बालूगंज में दर्ज हुआ है। एएसआई सुशील कुमार की टीम ने सीएमपी चेक पोस्ट पर एक वाहन की जांच की। इसमें शुभम कश्यप उम्र 30 वर्ष, निवासी गांव झंदर, तहसील सुन्नी, जिला शिमला सवार था। वाहन की तलाशी में 6.10 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं थाना झाकड़ी में एएसआई करन सिंह अपनी टीम सहित गश्त के दौरान कटोलू क्षेत्र पहुंचे। यहां संजीव ठाकुर 40 वर्ष, निवासी गांव सनारसा, तहसील रामपुर, जिला शिमला से 28 ग्राम चर बरामद की गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। जिला में नशे की तस्करी करने वालों एवं नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, ताकि जिला में नशे के जाल को समाप्त किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।