Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला: जाखू हनुमान मंदिर में विशेष हवन, हिमाचल को प्राकृतिक आपदाओं से मुक्ति की प्रार्थना

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:52 PM (IST)

    शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में प्राकृतिक आपदाओं से राहत पाने और लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया। इस हवन में हनुमान जी से प्रार्थना की गई कि हिमाचल प्रदेश को जल्द ही आपदाओं से छुटकारा मिले और जनजीवन सामान्य हो। हवन में कई लोगों ने भाग लिया और प्रदेश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में लोगों ने हवन कर आपदा से राहत दिलाने की प्रार्थना की (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला स्थित जाखू हनुमान मंदिर में प्रदेश में लगातार आ रही प्राकृतिक आपदाओं से छुटकारा दिलाने और जनजीवन की सुरक्षा की कामना के लिए विशेष शांति हवन का आयोजन किया।

    हवन में प्रभु श्री हनुमान से प्रार्थना की गई कि हिमाचल को आपदा से शीघ्र राहत मिले और लोगों का जीवन सामान्य हो सके।

    नई-आशाओं संस्था की ओर से करवाए हवन में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज उपस्थित रहे। शिमला शहर के लोगों ने हवन में भाग लेकर प्रदेश की सुख-शांति और आपदा प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना की।

    हिमाचल इस साल भी प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है. बाढ़ और भूस्खलन से कई लोगों के घर उजड़ चुके हैं. कई लोग अपने परिवारवालों को खो चुके हैं। 

    ऐसे समय में हिमाचल प्रदेश को बाढ़ से राहत दिलाने और राज्य की सुख-शांति के लिए सुप्रसिद्ध जाखू हनुमान मंदिर में हवन कर प्रार्थना की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner