'सवाल खड़े करना बीजेपी का अधिकार नहीं', नेशनल हेराल्ड विवाद के बीच क्या बोले हिमाचल के डिप्टी सीएम
हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर नेशनल हेराल्ड विज्ञापन को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सवाल पूछने का नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि पूर्व सरकार ने भी अपनी विचारधारा के लिए विज्ञापन दिए थे। उन्होंने शानन परियोजना पर पंजाब के दावे को भी खारिज किया और बल्क ड्रग पार्क में केंद्र से सहयोग मांगा।

राज्य ब्यूरो, शिमला। उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा को नेशनल हेराल्ड विज्ञापन पर सवाल पूछने तक का नैतिक अधिकार नहीं। पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित बैठक में भाग लेने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आवाज को अखबारों में जगह नहीं मिलती थी, उस समय में नेशनल हेराल्ड में भारत के विचार को स्थान दिया और देश की आवाज बना।
उप मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपनी विचारधारा को पोषित करने के लिए पूर्व की जयराम सरकार ने ऑर्गेनाइजर, पांचजन्य के साथ एबीवीपी की पत्रिका को भी विज्ञापन दिए हैं।
ऐसे में नेशनल हेराल्ड को दिए के विज्ञापन पर टिप्पणी करने के लिए उनके पास कोई नैतिक आधार नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शानन परियोजना पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।
पंजाब किस आधार पर कर रहा दावा- डिप्टी सीएम
उन्होंने कहा कि पंजाब के मंत्री पहले तो ये बताएं कि वह इस परियोजना पर दावा किस आधार पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी तो कभी भी पंजाब के अधीन नहीं रहा। पंजाब पुनर्गठन कानून के समय मंडी पंजाब का हिस्सा नहीं था। 100 साल पहले वहां के राजा और अंग्रेजों के बीच करार हुआ था।
ये भी पढ़ें: क्या है नेशनल हेराल्ड केस? सुब्रमण्यम स्वामी की एक शिकायत बन गई कांग्रेस के गले की फांस, पढ़ें पूरी टाइमलाइन
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन हमारी है, पंजाब को जबरदस्ती का कब्जा छोड़ देना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है, हमे पूरी उम्मीद है कि फैसला हिमाचल के पक्ष में आएगा। उप मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा।
बल्क ड्रग पार्क को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में कार्य केंद्र सरकार की वजह से रुका है। केंद्र से पर्यावरण मंजूरी न मिलने के कारण काम आगे नहीं बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि, जेपी नड्डा सवाल उठाने के बजाए अपने कार्यालय और पद का इस्तेमाल कर पर्यावरण मंजूरी दिलाने में लगाएं। उन्होंने कहा कि फार्मा सेक्टर में चीन पर निर्भरता खत्म करनी है तो इसके निर्माण में केंद्र को सहयोग करना होगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एजेंडा विकास, गरीब कल्याण का है। भाजपा चुनी सरकारों को गिराने का काम करती है। हिमाचल में कांग्रेस ने इनके आपरेशन लोटस को फेल किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनमत का सम्मान करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।