चिंतपूर्णी में गला रेतकर युवती की हत्या, सड़क किनारे फेंका शव
शुक्रवार सुबह छह बजे के करीब भरवाई-धर्मशाला मुख्य मार्ग से मात्र 200 मीटर पर सुकार में एक व्यक्ति ने सड़क किनारे खून से लथपथ लाश देखी। ...और पढ़ें

चिंतपूर्णी, जागरण टीम। चिंतपूर्णी के साथ सटे सुकार गांव में एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई।अज्ञात शव की अभी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस मामले में जुटी है। अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
शुक्रवार सुबह छह बजे के करीब भरवाई-धर्मशाला मुख्य मार्ग से मात्र 200 मीटर पर सुकार में एक व्यक्ति ने सड़क किनारे खून से लथपथ लाश देखी। उसने इसकी सूचना उसने लाली के प्रधान सरबजीत को दी और उन्होंने देहरा पुलिस को सूचित किया।
डीएसपी देहरा लालमन सहित टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर छानबीन की। युवती के गला व पेट पर तेज हथियार के निशान मिले हैं। इसके बाद शव को सड़क के किनारे फेंका गया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती की हत्या उक्त स्थान पर हुई है। शिनाख्त न होने से यह प्रतीत हो रहा है कि युवती का संबंध किसी बाहरी क्षेत्र है। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही युवती की पहचान, हत्या के कारणों व आरोपियों का पता चल सकेगा।
उधर, डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि पुलिस को युवती के दुपट्टे से एक चाकू मिला है। मौके से धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर खून के सैंपल व सबूत एकत्रित किए हैं।आरोपियों तक पहुंचने के लिए चिंतपूर्णी मंदिर केसीसीटीवी व होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतका की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।