Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Gramin Yojana: लाभार्थियों के लिए केंद्र ने जारी किया रुपया, आपदा में घर खोने वाले को भी मिलेंगे इतने पैसे

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 17 Feb 2024 09:05 AM (IST)

    PM Awas Gramin Yojana ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत भारत सरकार से हिमाचल प्रदेश को साल 2023-24 में दस हजार तैइस आवास मिले हैं। इन सभी आवासों को 15 जनवरी तक पात्र लाभार्थियों को मूंजूर कर दिया गया है। आपदा में अपने घर गंवा देने वाले लोगों को इस राशि को मिलाकर कुल सात लाख रुपये मिलेंगे।

    Hero Image
    PM Awas Gramin Yojana: लाभार्थियों के लिए केंद्र ने जारी किया रुपया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। PM Awas Gramin Yojana ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत केंद्र सरकार से हिमाचल को वर्ष 2023-24 में 10,023 आवास आवंटित हुए। इन सभी आवासों को 15 जनवरी तक पात्र लाभार्थियों को स्वीकृत कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाभार्थियों को केंद्र सरकार की तरफ 1.30 लाख की राशि प्रदान 

    इसके तहत हर लाभार्थी को केंद्र सरकार की ओर से 1.30 लाख की राशि प्रदान की गई है। विधायक सुखराम चौधरी के सवाल पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र द्वारा जारी इस राशि को विशेष राहत पैकेज की राशि में शामिल किया है।

    घर गंवा देने वाले लोगों को भी मिलेंगे पैसे

    आपदा में अपने घर गंवा देने वाले लोगों को इस राशि को मिलाकर कुल सात लाख रुपये दिए जा रहे हैं। भाजपा सदस्य इंद्र सिंह गांधी ने सदन में ढांगू कूहल के निर्माण से संबंधित सवाल पूछा।

    यह भी पढ़ें: Himachal Budget 2024: सीएम सुक्खू आज पेश करेंगे सरकार का दूसरा बजट, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर होगा केंद्रित

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में नए नियमों के तहत इस साल एडमिशन में बदलाव, साढ़े पांच साल के बच्चे को मिलेगा कक्षा एक में दाखिला