हिमाचल में भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल आज
हिमाचल में आज सभी जिलों में भूकंप से बचाव को लेकर मॉकड्रिल होगी।
राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में 11 जुलाई को सभी जिलों में भूकंप से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल होगी। वीरवार को सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। रिक्टर पैमाने पर आठ मैगनिट्यूड का भूकंप आने, जिसका केंद्र मंडी जिला का सुंदरनगर होगा, से सभी जिलों में लोगों के प्रभावित होने को लेकर राज्यस्तरीय मॉक ड्रिल होगी।
मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर बुधवार को बैठक हुई। प्रधान सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन) ओंकार शर्मा ने कहा कि यह मॉक ड्रिल गंभीर अभ्यास होगा। अभ्यास के दौरान आपदा के समय राज्य आपदा प्रबंधन योजनाओं, जिला आपदा प्रबंधन योजना और विभागीय स्तर की आपदा योजनाओं की क्षमता का भी पता चल पाएगा। राज्यस्तरीय आपातकालीन ऑपरेशन केंद्र राज्य सचिवालय में स्थापित किया जाएगा। जिला स्तर पर संबंधित जिला मुख्यालयों पर केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिनका संचालन उपायुक्त करेंगे। यह प्रदेश में होने वाली पांचवीं मॉक ड्रिल होगी। इस मॉक ड्रिल में सेना, वायु सेना, आइटीबीपी, पुलिस और गृहरक्षकों के साथ सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ परामर्शदाता मेजर जनरल (सेनानिवृत्त) डॉ वीके नाइक ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस अभ्यास का प्रदेश सचिवालय से संचालन किया। इसमें सेना, वायु सेना, आइटीबीपी और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी उपायुक्तों व जिलास्तर के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस दौरान मॉक ड्रिल के आयोजन पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।