Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम्हारा बेटा गन प्वाइंट पर है...', शिमला के बिशन कॉटन स्कूल के तीन छात्र लापता, मां को फिरौती के लिए आया कॉल

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 05:24 PM (IST)

    शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से तीन बच्चे लापता हो गए हैं जिनमें करनाल के गांव फूंसगढ़ का अंगद भी शामिल है। अंगद की मां को अज्ञात नंबर से फिरौती के लिए फोन आया और धमकी दी गई। परिवार ने तुरंत करनाल पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने शिमला स्कूल और पुलिस से संपर्क किया।

    Hero Image
    शिमला के बिशन कॉटन स्कूल के तीन छात्र लापता (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, करनाल। शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से तीन बच्चे लापता हुए हैं। इनमें कक्षा छठी में पढ़ने वाला अंगद करनाल के गांव फूंसगढ़ के लाठर परिवार का बेटा है।

    कल अज्ञात नंबर से अंगद की मां दीप्ति लाठर के पास फोन आया और कहा कि उनका बेटा हमारे पास है और गन प्वाइंट पर है। फिरौती की रकम तैयार रखना। रकम कितनी होगी यह बाद में बताया जाएगा। यह भी कहा कि अगर किसी को बताया तो बच्चे के ठीक नहीं होगा। फोन आने के बाद परिवार ने करनाल पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल पुलिस ने शिमला पुलिस से किया संपर्क

    करनाल पुलिस ने शिमला स्कूल और पुलिस से संपर्क किया। लाठर परिवार के सदस्य शिमला पहुंच गए हैं। अभी तक अंगद नहीं मिला है। अंगद के चाचा पप्पू लाठर ने बताया कि शिमला पुलिस जांच कर रही है। मामला अभी स्पष्ट नहीं बताया जा रहा।

    वार्ड नंबर तीन के लगातार तीसरी बार पार्षद परमजीत लाठर ने कहां कि उनका भतीजा तीन साल से स्कूल में पढ़ रहा है, कल वे माल रोड पर खरीदारी के लिए निकले थे।

    मोहाली और कुल्लू के छात्र भी लापता

    बता दें कि शिमला में मौजूद बिशन कॉटन स्कूल एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित लड़कों के बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। इसकीस्थापना 1859 में हुई थी। शिमला में साप्ताहिक सैर के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में ये तीनों छात्र लापता हो गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मोहाली का रहने वाला एक छात्र पंजाब के एक मंत्री का रिश्तेदार है, जबकि दूसरा हरियाणा के करनाल के एक प्रमुख व्यवसायी परिवार से है और तीसरा राज्य के कुल्लू का रहने वाला है।

    जांच में जुटी पुलिस टीम

    पुलिस ने बताया कि कक्षा 6 के तीनों छात्र शनिवार को खरीदारी के लिए मॉल रोड गए थे। उनके साथ गए अन्य छात्र वापस आ गए, लेकिन तीनों का अभी भी पता नहीं चल पाया है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने यहां मीडिया को बताया कि बच्चों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उनके ठिकानों का पता लगाने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया गया है।

    उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राज्य की राजधानी के प्रवेश और निकास द्वार शोघी की ओर जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है