Himachal News: ठियोग में नेपाली मूल के व्यक्ति ने डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिमला के कोटखाई में एक नेपाली व्यक्ति ने डंडे से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, ठियोग। शिमला जिला के कोटखाई उपमंडल में एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने डंडे से पीट-पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के धारा 103 एक के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, पुलिस ने मौके पर साक्ष्य भी बरामद किए और लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिकृष्ण धांटा पुत्र स्वर्गीय शिवराम धांटा निवासी गांव बंधो डाकघर रावला क्यार तहसील ठियोग जिला शिमला कोटखाई ने शिकायत दर्ज करवाई है।
उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहार बाद लगभग 3:35 मिनट वह अपने घर में था, तभी उसके पास काम करने वाले नेपाली मजदूर रमेश डांगी ने उसे फोन पर बताया कि दीपा पत्नी जीत बहादुर बगाड़ी के पास रामधनी के डेरे में अचेत अवस्था में पड़ी है। उसके शरीर पर चोटों के सपष्ट निशान है और उसका पति जीत बहादुर भी मौके पर मौजूद है।
शरीर पर थे चोटों के निशान
इसके पश्चात धांटा ने तुरंत राम धनी मकान मालिक से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि वह घर से बाहर हैं परंतु वे भी मौके पर पहुंच रहे हैं। इसके बाद धांटा ने उक्त घटना की जानकारी थाना कोटखाई को फोन पर दी।
जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने दीपा को अपने डेरे में मृत अवस्था में पाया। उसके शरीर पर कई चोटों के निशान, खरोंचें व सूखे रक्त के धब्बे पाए गए।
घटनास्थल पर प्रारंभिक पूछताछ के दौरान मृतका के पति जीत बहादुर ने स्वीकार किया कि 31 मई की रात को उसने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।