Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल पुलिस में बड़ा फेरबदल: 96 एएसआई बने कार्यकारी सब इंस्पेक्टर, 68 हेड कांस्टेबल बने ASI; 28 पुलिसकर्मियों का तबादला

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 10:10 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 96 एएसआई को कार्यकारी सब इंस्पेक्टर और 68 हेड कांस्टेबल को कार्यकारी एएसआई बनाया गया है। पदोन्नति के साथ ही इन सभी को नए स्थानों पर तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं। इस खबर में जानें कि किसे कहां तैनाती मिली है। साथ ही 28 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हो गया।

    Hero Image
    हिमाचल पुलिस में 96 एएसआई बने कार्यकारी सब इंस्पेक्टर।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य पुलिस विभाग में 96 एएसआइ को कार्यकारी सब इंस्पेक्टर व 68 हेड कांस्टेबल को कार्यकारी एएसआइ बनाया है। पदोन्नति के साथ इन्हें नए स्थानों पर तैनाती के आदेश जारी किए हैं। एएसआइ से सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए राकेश कुमार को मंडी में तैनाती दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पेंद्र, मेघराज व मनोज को चंबा, जसवंत व कुलबिंद्र को चतुर्थ आइआरबी, विनोद कुमार, रमन कुमार, नरेंद्र, देसराज, अनिल कुमार व नरेश कुमार को बद्दी, रघुजीत व रवि गुलेरिया को देहरा, रामनाथ व अमित राजटा को सिरमौर, रत्न लाल को पांचवीं आइआरबी में तैनाती दी है।

    चंद्रमोहन व मोती लाल को सोलन में तैनाती

    रामलाल, अनिल कुमार, स्वरुप सिंह, बुद्धि राम, सुशील कुमार, पवन कुमार, प्रधान सिंह, नरेश कुमार, पूर्ण चंद, विपिन कुमार, रमेश चंद, कृष्ण दत्त, संजीव कुमार व हरि राम को प्रथम आइआरबी, रमेश कुमार को सिरमौर, हरि सिंह, हमीद मोहम्मद व हुकम चंद को कांगड़ा, नरेश शर्मा को तृतीय आइआरबी, राकेश कुमार, जोगिंद्र कुमार वर्मा, भूप सिंह व देसराज को द्वितीय आइआरबी, चंद्रमोहन व मोती लाल को सोलन में तैनाती दी है।

    हेत राम, सुरेश कुमार व बी राम को कुल्लू, जयकृष्ण को मंडी, संजीव कुमार, कर्म सिंह व विजय कुमार को बिलासपुर, जोगिंद्र लाल, सरताज, राकेश पाल सिंह, शिव देव, संजीव कुमार, माम राज, रमेश व हरबंस को सीआइडी में तैनाती दी है।

    इन अधिकारियों को यहां मिली तैनाती

    जगदीश चंद, निक्का राम व सुरेश कुमार को शिमला, निक्का राम व सुरेंद्र कुमार को टीटीआर, अश्वनी कुमार व संजय कुमार को स्टेट विजिलेंस, गिरधारी लाल व चौधरी राम को तृतीय आइआरबी, नागेंद्र सिंह, देवराज, रामकृष्ण, आलमगीर व अनिल कुमार को मंडी में तैनाती दी। 

    प्रवीण कुमार व देवराज को किन्नौर, पवन कुमार, अंबी लाल, संजीव कुमार व रमेश कुमार को शिमला, कमलेश कुमार व आशा राम को पीटीसी डरोह, राजिंद्र कुमार व इंद्रजीत को नूरपुर, राजेश कुमार व वीरेंद्र सिंह को छठी आइआरबी, नरेंद्र सिंह को ऊना व हरजीत को पांचवीं आइआरबी में तैनाती दी है।

    6 इंस्पेक्टर, 13 SI सहित 28 पुलिसकर्मियों का तबादला

    राज्य पुलिस विभाग ने छह इंस्पेक्टर, 13 एसआइ, 30 एएसआइ व 28 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इंस्पेक्टर ललित महंत को हमीरपुर से थर्ड आइआरबी पंडोह, दिलीप सिंह को प्रथम बटालियन जुन्गा, जगदीश चंद को ऊना, अती देवी को एसडीआरएफ, मीना को विजिलेंस व जगदीप कुमार को स्टेट सीआइडी में तैनाती दी है। बलवंत सिंह का तबादला आदेश रद किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner