Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: हिमाचल दौरे के दौरान प्लान तैयार करेंगे नड्डा, इस तारीख के बाद पार्टी के बड़े नेता करेंगे प्रचार

    Updated: Sun, 05 May 2024 11:08 AM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने हिमाचल दौरे के दौरान बिलासपुर के साथ ही मंडी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यहां पर चार कार्यक्रम कराने की योजना है। इसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करते हुए दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि पार्टी के बड़े नेता या आलाकमान 15 तारीख के बाद प्रचार कर सकते हैं।

    Hero Image
    Lok Sabha Elections: हिमाचल दौरे के दौरान प्रचार का प्लान तैयार करेंगे नड्डा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे के दौरान बिलासपुर व मंडी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाग लेंगे। नड्डा बिलासपुर में चार पन्ना प्रमुख सम्मेलन एक साथ करवाएंगे और मंडी में भी कई मंडलों के पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन एक ही स्थान पर करवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद है कि यह बल्ह या सुंदरनगर में होगा। इसके बाद नड्डा रात को बिलासपुर लौटकर प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे। इसमें हिमाचल के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी। बड़े नेताओं की रैलियां कहां-कहां करवानी हैं, इसकी मांग प्रदेश भाजपा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष से कर सकती है।

    15 के बाद हिमाचल में होंगी चुनावी रैलियां

    हिमाचल में भाजपा के बड़े नेताओं की चुनावी रैलियां 15 मई के बाद होंगी। इसके लिए प्रदेश भाजपा ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। नौ मई तक भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन होंगे।

    नौ से 14 मई तक नामांकन भरे जाएंगे। भाजपा ने कार्यकर्ताओं को साथ लाने का कार्यक्रम फाइनल कर लिया है। नौ मई तक इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। 50 से अधिक पन्ना प्रमुख सम्मेलन किए जा चुके हैं।