Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: हिमाचल में भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी-शाह समेत ये बड़े नाम शामिल

    Lok Sabha Election 2024 हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम मोदी अमित शाह राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं का नाम शामिल हैं। वहीं उत्तराखंड के पुष्कर धामी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

    By rohit nagpal Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 14 May 2024 07:20 PM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: हिमाचल में भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

    जागरण संवाददाता, शिमला। BJP Release Star Campaigners List in Himachal:  हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करी दी है। इस लिस्ट में पीएम मोदी, जेपी नड्डा समेत भाजपा के बड़े नेताओं का नाम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन नेताओं के नाम शामिल

    लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के मुख्ययंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का नाम भी शामिल है।

    वहीं, उत्तराखंड के पुष्कर धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय नेता सौदान सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम के नाम शामिल है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, मनजिंदर सिंह सिरसा।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कंगना की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, क्वीन बोलीं- भीड़ ने बता दिया मंडी की बेटियों का भाव

    शांता कुमार अविनाश राय खन्ना, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, श्रीकांत शर्मा , डॉक्टर राजीव बिंदल, मनोज तिवारी , तेजस्वी सूर्य, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी , प्रोफेसर सिकंदर कुमार, हर्ष महाजन, सिद्धार्थन का नाम भी हिमाचल में बतौर स्टार प्रचारक चुना गया है।

    वहीं पवन काजल, प्रत्याशी सुरेश कश्यप, कंगना रनौत, डा, राजीव भारदाज व वंदना योगी के साथ बिहारी लाल शर्मा, त्रिलोक कपूर का नाम भी शामिल है।

    पार्टी की ओर से यह सूची केंद्रीय चुनाव आयोग को जारी कर दी है। अब इस सूची में शामिल नेताओं को भाजपा हिमाचल में प्रचार के लिए लाती है तो पार्टी के प्रत्याशियों के खर्चे में उनके आने जाने का खर्च नहीं जुड़ेगा।

    20 के बाद बढ़ेगा रैलियों का दौर

    हिमाचल में बीस मई के बाद नेताओं की रैलियों का दौर बढ़ेगा। अभी देश के अन्य राज्यों में चुनावों ने जोर पकड़ा है। 25 को छठें चरण के मतदान के बाद 25 से 30 तक हिमाचल मेें चुनावी रैलियों की ज्यादा संख्या में होने की उम्मीद है। हालांकि बड़े नेताओं की एक या दो दिन की रैलियां होना ही प्रस्तावित है।

    एनसीपी ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की सूची

    एनसीपी ने भी स्टार प्रचारक को की सूची जारी कर दी है । इसमें अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील बृजमोहन, पार्थ पवार सहित 20 नेताओं के नाम शामिल है। इसमें हिमाचल से मदन लोहिया , जनक राज, बेनी चंद, स्वरूप चंद , ओपी शर्मा और सचिन राणा के नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें- DPE शिक्षकों के भर्ती व प्रमोशन मामले में हिमाचल HC की शिक्षा विभाग को फटकार, नियम बनाने के लिए इस दिन तक का अल्टीमेटम