Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Electricity News: हिमाचल में बिजली मीटर को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू, 31 अक्टूबर तक फटाफट करें आवेदन

    Updated: Sat, 05 Oct 2024 10:22 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर है। अब अपने बिजली मीटर को आधार कार्ड और परिवार नकल से जोड़ना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। सहयोग न करने वाले उपभोक्ताओं को सुविधाओं से वंचित किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए लेख पढ़ें।

    Hero Image
    हिमाचल में बिजली मीटर को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू, 31 अक्टूबर तक का मौका

    जागरण टीम, शाहपुर/नगरोटा बगवां/ पालमपुर। विद्युत बोर्ड ने उपभोक्ताओं के मीटरों को आधार कार्ड व परिवार नकल से जोड़ने की प्रक्रिया पहली अक्टूबर से शुरू कर दी है और इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।

    31 अक्टूबर तक मिलेगा मौका

    विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि इस कार्य में उपभोक्ता सहयोग दें। विद्युत मंडल नगरोटा बगवां के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता कमल चौधरी ने कहा कि अगर कोई उपभोक्ता किसी कारणवश घर पर उपलब्ध नहीं होता है तो वह दस्तावेजों को साथ लेकर 20 से 31 अक्टूबर तक विद्युत उपमंडल कार्यालय बड़ोह, टांडा एवं नगरोटा बगवां में आकर आधार कार्ड लिंक करवा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, विद्युत उपमंडल पालमपुर नंबर एक के सहायक अभियंता अनिल धीमान ने कहा कि जो उपभोक्ता सहयोग नहीं करेंगे तो उन्हें सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner