शिमला में एलजी ने हॉट एंड कोल्ड एयर कंडीशनर किया लांच
राजधानी शिमला में एलजी इंडिया ने हॉट एंड कोल्ड इनवर्टर एयर कंड
जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में एलजी इंडिया ने हॉट एंड कोल्ड इनवर्टर एयर कंडीशनर (एसी) लांच किया है। यह मौसम के अनुसार उपकरण बदलने की समस्या दूर करेगा। गर्मी, सर्दी व मानसून में जरूरत के अनुसार हवा देगा।
शिमला में लांचिग के मौके पर हेड- ग्रेटर पंजाब एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया नवनीत करकरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हॉट एंड कोल्ड एयर कंडीशनर से ग्राहकों को आराम का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। गर्मियों में ग्राहक कूल मोड को चुन सकते हैं। सर्दियों में हीटिग मोड चुनने से गर्मी का अहसास होगा। ग्राहकों को सर्दियों में अलग से हीटिग उपकरण नहीं लेना पड़ेगा। बाजार में एलजी का हॉट एंड कोल्ड इनवर्टर एसी 33 हजार रुपये से शुरू है। किस्तों पर लेने पर एक किश्त एलजी की ओर से दी जाएगी। यह आफर पहली जनवरी तक रहेगा। उन्होंने कहा कि शिमला में ठंड के दिनों में यह उपकरण काफी मददगार साबित हो सकता है। लोगों की बार-बार मौसम के अनुकूल उपकरण बदलने की समस्या को देखते हुए एलजी ने यह उपकरण लांच किया है।
हॉट एंड कोल्ड एसी स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक
हॉट एंड कोल्ड एसी का उपयोग पूरे साल किया जा सकता है। ऊर्जा का संरक्षण भी इस उपकरण से होगा। हीटर की तुलना में हॉट एंड कोल्ड एसी कम ऊर्जा की खपत करता है। हीटर की तुलना में हॉट एंड कोल्ड एसी सुरक्षित है, क्योंकि इसे दीवार में ऊंचाई पर लगाया जा सकता है। इसमें एंटी-वायरस प्रोटेक्शन और एंटी एलर्जिक फिल्टर के साथ बिल्ट-इन एचडी फिल्टर हैं, जो 99 फीसद तक बैक्टीरिया को निष्क्रिय कर देते हैं। इससे कमरे में ऑक्सीजन का लेवल कम नहीं होता है। इस एसी में एंटी एलर्जिक फिल्टर लगे हैं, जो घर के भीतर हवा में धूल कणों को रुकने नहीं देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।