Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Landslide in Himachal Pradesh: हिमाचल में बारिश का कहर बरकरार, शिमला और किन्नौर में NH-5 बंद; ऑरेंज अलर्ट जारी

    By AgencyEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 09:57 AM (IST)

    Landslide in Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर अभी भी बरकरार है। बारिश के बाद भूस्खलन से शिमला जिले के ब्रॉनी नाला और खनेरी और किन्नौर जिले के काकस्थल में नेशनल हाईवे-5 बाधित हो गया। इससे पहले बुधवार को शिमला जिले में भारी बारिश से झाकड़ी के पास ज्योरी और ब्रॉनी नाला इलाकों में राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था।

    Hero Image
    हिमाचल में बारिश का कहर बरकरार, शिमला और किन्नौर में NH-5 बंद; ऑरेंज अलर्ट जारी

    शिमला, एएनआई: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से शिमला जिले के ब्रॉनी नाला और खनेरी और किन्नौर जिले के काकस्थल में नेशनल हाईवे-5 बाधित हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हिमाचल के दो जिलों में हाईवे के अवरुद्ध हिस्सों की तस्वीरें साझा कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को भी भारी बारिश से बाधित हुआ था राजमार्ग

    इससे पहले बुधवार को शिमला जिले में भारी बारिश से झाकड़ी के पास ज्योरी और ब्रॉनी नाला इलाकों में राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था। मंगलवार को कुल्लू के पंचनाला में बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि बादल फटने की जानकारी दी। उन्होंने कहा बादल फटने से पांच घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और 15 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। भुंतर-गड़सा मनियार सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। बादल फटने से दो पुल भी बह गए।

    तीन स्‍थानों पर हाईवे बंद

    इससे पहले भी क्षेत्र में भूस्खलन के बाद शिमला और किन्नौर जिलों में तीन स्थानों पर नेशनल हाईवे 5 बाधित हो गया था। रविवार को हिमाचल प्रदेश यातायात पर्यटक और रेलवे पुलिस ने शिमला जिले में सड़कों पर अवरोधों के बारे में अपडेट साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

    ऑरेंज अलर्ट जारी

    एचपी ट्रैफिक, टूरिस्ट और रेलवे पुलिस ने ट्वीट किया, "एनएच 705 ठियोग-हाटकोटी रोड भूस्खलन के कारण बगरा, कोटखाई-बाघी और फागु-कोट दरबार रोड भूस्खलन के कारण बंद हो गए हैं।" 22 जून को, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner