Himachal Landslide: सोलन-सिरमौर को जोड़ने वाली सड़क पर भूस्खलन, बीच रास्ते में फंसे सैकड़ों वाहन
ठियोग में सैंज-यशवंत नगर सड़क भूस्खलन के कारण बाधित हो गई है। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से सड़क बहाली में दिक्कत आ रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है। एसडीएम ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सड़क बंद होने से बागबानों और आढ़तियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि सेब का परिवहन प्रभावित हो रहा है। शाम तक सड़क खुलने की संभावना है।

संवाद सूत्र, ठियोग। जिला शिमला के उपमंडल ठियोग के सैंज में सोलन और सिरमौर को जोड़ने वाली सैंज-यशवंत नगर सड़क पर सोमवार देर शाम पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गिरा। पहाड़ी के हिस्से से लगातार पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है।
हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाली के लिए पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन मंगलवार दोपहर तक केवल एक मशीन से सड़क को खोलने का काम किया जा रहा था।
दोपहर बाद विभाग ने पोकलेन मशीन लगाकर काम की रफ्तार को तेज किया। सड़क साफ करने के दौरान भी पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी रहा जिसके कारण भी काम में बाधा उत्पन्न हो रही है।
इस दौरान मौजूद अजय कुमार ने बताया कि चंद मिनटों के अंदर ही तेज आवाज के साथ पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ जोकि पल भर में तेज हो गया। सुनील शर्मा ने कहा कि पहाड़ी से गिरते पत्थरों से वाहन मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
इस दौरान सड़क पर कई गाड़ियां भी खड़ी थी। गनीमत यह रही कि किसी भी वाहन या व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
एसडीएम ने किया मौका का निरीक्षण
सड़क मार्ग की बहाली कार्य की समीक्षा करने के लिए एसडीएम शशांक गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया।
उन्होंने मौके पर सड़क को खोलने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि बरसात के मौसम में यदि आवश्यक हो तभी सफर करने का जोखिम उठाएं, अन्यथा अपने परिवार के साथ घरों में सुरक्षित रहें।
वहीं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों, नदी-नालों के समीप जाने से बचे। यदि कोई आपदा होती है तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें ताकि सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
बागबानों व आढ़तियों की बढ़ी मुश्किलें
सैंज-यशवंत नगर सड़क बंद होने से बागबानों और आढ़तियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को यह सड़क माईपुल के पास पहाड़ी दरकने से बंद हो गई है।
इसी सड़क मार्ग से मंडी में बिकने वाला अधिकतर सेब बाहरी राज्यों को भेजा जाता है। सड़क मार्ग के बार-बार बाधित होने से आने वाले समय में मंडी में सेब की आमद और दामों पर विपरीत असर पड़ सकता है।
ब्यासैंज उपमंडल की सड़क बहाली के लिए भारी मशीनरी का प्रयोग किया जा रहा है। मशीनों द्वारा जितना सड़क को साफ किया जा रहा था उसी समय पहाड़ी से और मलबा गिरता गया जिससे सड़क को खोलने में काफी परेशानी होती रही। मंगलवार शाम तक सड़क के खुलने की संभावना है।
- विनोद शर्मा, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग, उपमंडल सैंज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।