Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में APMC की सख्ती, बिना रजिस्ट्रेशन सेब खरीदा तो लगेगा जुर्माना; बागवानों को आढ़तियों से बचने की सलाह

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:50 PM (IST)

    एपीएमसी शिमला किन्नौर बिना पंजीकरण सेब खरीदने वालों पर कार्रवाई करेगा। बगीचों में निरीक्षण किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। बागवानों को बिना पंजीकरण वाले आढ़तियों से बचने की सलाह दी गई है। आढ़तियों से भी ऐसे खरीददारों की शिकायत करने की अपील की गई है। यह कदम बागवानों के साथ हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है।

    Hero Image
    इस सीजन बिना पंजीकरण के सीधा बगीचों में सेब खरीदना पड़ेगा महंगा

    जागरण संवाददाता, शिमला। इस सीजन बिना पंजीकरण किए आढ़तियों एवं खरीददारों को बगीचों में बागवानों से सीधा सेब खरीदना बागवानों को अब महंगा पड़ेगा। कुछ आढ़ती एवं खरीददार बागवानों से बिना पंजीकरण किए बगीचों में ही सेब की खरीददारी करते हैं, यह एपीएमसी एक्ट का सीधा उल्लंघन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे आढ़तियों एवं खरीदारों पर अगले सीजन से एपीएमसी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। वहीं एपीएमसी ने बागवानों से भी अपील की है कि बिना पंजीकरण वाले आढ़तियों को अगर आप बगीचों में ही सेब की बिक्री करते हैं तो फिर आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है।

    ऐसे में बिना पंजीकरण वाले आढ़तियों एवं खरीददारों से सेब का सौदा करने से बचे। बागवानों से सीधे बगीचों में सेब खरीदने वाले खरीदारों एवं आढ़तियों पर अंकुश लगाने के लिए एपीएमसी की टीमें बगीचों का दौरा करेगी। जिला में अलग अलग स्थानों पर बगीचों का निरीक्षण किया जाएगा।

    अगर कोई बिना पंजीकरण सेब खरीदते हुए पाया जाता है तो फिर कुल वैल्यू का 6 प्रतिशत उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर अगर कोई खरीददार किसान बनकर सेब खरीदने का प्रयास करता हैं तो फिर चेक पोस्टों पर उस पर नजर रखेगी जाएगी। इस दौरान अगर पाया जाता है कि किसान पास कुल जमीन से उत्पादन कहीं ज्यादा है तो ऐसी स्थिति में उस पर नजर रखी जाएगी।

    आढ़तियों से भी की अपील

    एपीएमसी शिमला किन्नौर ने जिला की मंडियों में कारोबार करने वाले आढ़तियों से भी अपील की है कि अगर उन्हें सूचना मिलती हैं कि कोई आढ़ती या खरीदार मंडी में पंजीकरण कराए बिना सीधे बगीचों में सेब खरीददता है तो फिर एपीएमसी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे, ताकि आरोपी के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जा सके।

    एपीएमसी ने बिना पंजीकरण बगीचों से सीधे सेब खरीदने वाले आढतियों एवं खरीददारों पर अंकुश लगाने के लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए एपीएमसी की टीमों की ओर से निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे में अगर कोई बिना पंजीकरण सेब खरीदता हुआ पाया जाता हैं तो फिर उस पर कुल वैल्यू का 6 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।