Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Politics: 'कंगना रनौत हिमाचल की बेटी...' कांग्रेस की आलोचना के बीच सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 05:16 PM (IST)

    Himachal Politics हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी कर दी। इसके बाद सियासी घमासान शुरू हो गया। वहीं हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कंगना रनौत को हिमाचल की बेटी बताया है।

    Hero Image
    कांग्रेस की आलोचना के बीच हिमाचल सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात।

    एजेंसी, शिमला। अभिनेत्री ने नेता बनीं कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मंडी से सीट मिलने के बाद सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर दी। इस पोस्ट के बाद से सियासत शुरू हो गई और कांग्रेस की आलोचना हो रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कंगना रनौत को 'हिमाचल की बेटी' कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विवाद सोमवार को सुप्रिया श्रीनेत की एक कथित पोस्ट के बाद शुरू हुआ, जिसमें आपत्तिजनक कैप्शन के साथ कोर्सेट टॉप पहने रनौत की तस्वीर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई थी। कई भाजपा नेताओं और अन्य लोगों के हंगामे के बाद पोस्ट को हटा दिया गया है। सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी दावा किया कि उनका सोशल मीडिया हैंडल हैक कर लिया गया है और उसका दुरुपयोग किया गया है और वह कभी भी किसी अन्य महिला का अपमान नहीं करेंगी।

    कंगना रनौत हिमाचल की बेटी- सीएम सुक्खू

    कंगना रनौत को भाजपा ने आगामी आम चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी से मैदान में उतारा है। सीएम सुक्खू ने मंगलवार को शिमला में पत्रकारों से कहा कि वो (कंगना रनौत) हिमाचल की बेटी हैं। उनके माता-पिता यहां रहते हैं। उनके पिता को मंडी में कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था...

    ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: 'प्रदेश की जनता से मेरा कमिटमेंट कि...', सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की कर दी भविष्यवाणी

    वहीं, सीएम सुक्खू ने कहा कि हमने महिलाओं के बीच 1500 रुपये बांटकर महिला सम्मान निधि और कई अन्य योजनाएं शुरू कीं। कई भाजपा नेताओं ने अभिनेत्री से नेता बनी कंगना रनौत का समर्थन किया और कांग्रेस की जमकर आलोचना की। भाजपा इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है। पूरा मंडी और हिमाचल प्रदेश गुस्से में है।

    कांग्रेस को चुकानी होगी कीमत- जयराम ठाकुर

    हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी होगी। भाजपा नेता शाइना एनसी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह समय है कि हम रूढ़िवादिता से लड़ें। फिल्म जगत, फैशन जगत या किसी अन्य पेशे से आने वाली महिला सक्रिय सार्वजनिक जीवन में क्यों नहीं शामिल हो सकती? अपने देश के लिए कुछ अच्छा करने की चाहत की भावना के साथ ही कंगना रनौत ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है और कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

    हर महिला सम्मान की हकदार- कंगना रनौत

    कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हर महिला सम्मान की हकदार है। कंगना ने यहां पहुंचने पर कहा कि हर महिला सम्मान की हकदार है, चाहे वह किसी भी पेशे में हो। सबसे ज्यादा मैं 'मंडी' चीज से आहत हूं, जिसे छोटा काशी के नाम से जाना जाता है और जो कई ऋषियों की भूमि रही है। कंगना रनौत दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय का नेतृत्व कर रही हैं, जहां उन्हें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया था। रनौत का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता के खिलाफ आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: Himachal Politics: भाजपा अध्यक्ष JP नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंची कंगना रनौत, चुनावी रणनीतियों पर करेंगी चर्चा