Toy Train: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, कल से फिर शुरू होगी कालका-शिमला टॉय ट्रेन शुरू; मरम्मत के कारण बंद था मार्ग
कालका-शिमला रेल मार्ग पर 13 जून से ट्रेनें फिर से शिमला तक चलेंगी। समरहिल में ट्रैक की मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है जो 30 मई से चल रहा था। फिलहाल ट्रेनें तारादेवी और जतोग स्टेशन तक ही जा रही हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ने और बच्चों की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में 70-80% तक बुकिंग है।

जागरण संवाददाता, शिमला। कालका-शिमला ट्रैक पर 13 जून से शिमला तक रेलगाड़ी (ट्रेन) चलेगी। इन दिनों समरहिल में ट्रैक का मरम्मत कार्य किया जा रहा था। इस कारण शिमला तक रेलगाड़ी नहीं आ रही है, लेकिन अब यहां पर मरम्मत कार्य 99 प्रतिशत पूरा हो गया है।
30 मई को ट्रैक का मरम्मत कार्य आरंभ किया गया था। रेलगाड़ी तारादेवी व जतोग स्टेशन तक ही पहुंच रही है। इसके बाद यात्री टैक्सी व बस से शिमला पहुंच रहे हैं। समरहिल के पास दो वर्ष पहले पटरी के नीचे नाला बन गया था और पटरी को काफी नुकसान हुआ था।
इसके बाद अब रेलवे विभाग को हर साल बरसात से पहले पुल की मरम्मत का कार्य करना पड़ता है। रेलगाड़ियों में इन दिनों 70 से 80 प्रतिशत की बुकिंग चल रही है। इन दिनों बच्चों की छुट्टियां भी हैं।
इस कारण पर्यटक शिमला का अधिक रुख कर रहे हैं। रेलगाड़ी के माध्यम से न तो पर्यटकों को जाम में फंसना पड़ता है न ही गाड़ी पार्क करने की चिंता रहती है। कालका-शिमला ट्रैक पर रेलगाड़ी का सफर काफी रोमांच भरा है।
14 अगस्त, 2023 को पटरी के नीचे बन गया था नाला भारी वर्षा के कारण समरहिल के शिव बावड़ी के पास 14 अगस्त, 2023 को बड़ा हादसा हुआ था। एडवांस्ड स्टडीज के पास से भूस्खलन हुआ था। इस कारण 40 मीटर तक रेल ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई थी और नाला बन गया था। इसके बाद मलबा शिव बावड़ी मंदिर को बहा ले गया था। हादसे में 20 लोगों की मौत हुई थी। 40 मीटर लंबे लोहे के पुल का निर्माण किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।