विधायक निधि को जल्द बहाल करे सरकार : मुकेश
जागरण संवाददाता शिमला नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विधायक नि
जागरण संवाददाता, शिमला : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विधायक निधि तत्काल बहाल करे। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधायक निधि रोक कर विधायकों के अधिकारों पर कुठाराघात किया है। कोरोना संकट में विधायक निधि बंद करने की सरकार की मंशा राजनीतिक साबित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधायकों के स्वाभिमान को नुक्सान पहुंचाया है।
अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार बताए कि किन राज्यों में विधायक निधि पर हथियार चलाया गया है? विधायकों की संस्था एक संवैधानिक संस्था है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रदेश में जब पंचायतों का गठन राजनीतिक सुविधा के मुताबिक कर दिया और नई पंचायतों पर करोड़ों रुपये खर्च होगा तो सरकार कैसे विधायकों की निधि रोक सकती है? सरकार का हर फैसला तर्कसंगत होना चाहिए। उन्होंने दलील दी कि सरकार नए नगर निगम व नगर पंचायतें जब बना रही है तो विधायक निधि में कटौती को कैसे सही ठहराती है। नए संस्थान रोजाना मंत्रिमंडल की बैठक में खोले जा रहे हैं। नए नए पद सृजित कर कोष पर बोझ डाला जा रहा है। सरकार लगातार खुले दिल से कर्जें लेकर राजनीतिक हसरतें पूरी कर रही है, तो क्या कोविड काल में एक साथ कटौती सिर्फ विधायक निधि की ही बनती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।