Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 'संस्थान बंद होने पर क्यों चुप बैठे रहे विक्रमादित्य...'; जयराम ने कांग्रेस प्रत्‍याशी पर दागे सवाल

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 08:00 PM (IST)

    Himachal News जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्‍याशी विक्रमादित्‍य सिंह पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र ने दिल खोलकर मदद की लेकिन कांग्रेस के नेता एक सुर में यही कहते रहे कि केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की। आपदा में जो राहत कार्य हुए वह केंद्र सरकार की मदद से संभव हुए हैं। कांग्रेस को सिर्फ चुनावों के समय वोट के लिए माताओं बहनों का ख्याल आता है।

    Hero Image
    जयराम ने कांग्रेस प्रत्‍याशी पर दागे सवाल

    जागरण टीम, रामपुर बुशहर/ निरमंड। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंडी संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य भागों में पूर्व सरकार के समय खोले गए सैकड़ों संस्थान बंद कर दिए और विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) चुप बैठे रहे। अब खुद को जनता का हितैषी बताने वाले विक्रमादित्य बताएं कि उस समय जनता के हित में आवाज क्यों नहीं उठाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस की तरह हमने नहीं दी झूठी गारंटी: जयराम ठाकुर

    पूर्व सरकार ने जनता की सुविधा के लिए संस्थान खोले थे। हमने कांग्रेस की तरह झूठी गारंटी नहीं दी थी। रामपुर बुशहर के झाकड़ी और कुल्लू जिले के आनी हलके के निरमंड में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने अभी नामांकन भी नहीं भरा है,और खुद को एमपी मान बैठे हैं।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'बिगड़े शहजादों के गिरोह को हिमाचल की जनता सिखाएगी सबक...', कंगना का विक्रमादित्‍य सिंह पर पलटवार

    वह युवा जोश में होश खो रहे हैं। क्या यह सच्चाई नहीं है कि विक्रमादित्य सिंह ने अपनी कलम से रामपुर के लोक निर्माण विभाग मंडल कार्यालय को बंद करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए थे।

    भाजपा ने माताओ-बहनों का बस किराया किया आधा: जयराम 

    भाजपा सरकार ने बिजली व पानी का बिल और माताओं-बहनों को बस किराया आधा माफ किया था। हिमकेयर और गृहिणी योजना से रसोई घर को धुआं मुक्त किया था। हमने इसकी कोई गारंटी नहीं दी थी। आपदा में केंद्र सरकार से हरसंभव मदद दिलाने की पूरी कोशिश की।

    केंद्र ने आपदा में दिल खोलकर की मदद: नेता प्रतिपक्ष

    केंद्र ने दिल खोलकर मदद की लेकिन कांग्रेस के नेता एक सुर में यही कहते रहे कि केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की। आपदा में जो राहत कार्य हुए वह केंद्र सरकार की मदद से संभव हुए हैं। कांग्रेस को सिर्फ चुनावों के समय वोट के लिए माताओं बहनों का ख्याल आता है।

    यह भी पढ़ें: Mandi News: '1500-1500 रुपये कांग्रेस की वचनबद्धता, 15-15 लाख BJP का जुमला...'; विक्रमादित्‍य ने विपक्ष पर कसा तंज

    आपदा में सात पुल मंडी में बह गए लेकिन एक भी बहाल नहीं हुआ। उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की।

    comedy show banner
    comedy show banner