Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: IPS अधिकारी जेपी सिंह ने ली VRS, बिहार चुनाव में उतरने की है तैयारी

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:08 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जे.पी. सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। वे 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उनकी सेवानिवृत्ति 2027 में होनी थी लेकिन उन्होंने पहले ही वीआरएस ले लिया। अटकलें हैं कि वे बिहार के छपरा से चुनाव लड़ सकते हैं संभवतः प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से।

    Hero Image
    आइपीएस अधिकारी जेपी सिंह ने ली वीआरएस। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर कार्यरत डा. जेपी सिंह ने एच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) ले ली है। वर्ष 2000 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।

    पुलिस मुख्यालय में उन्हें फेयरवेल भी दे दी गई है। वर्ष 2001 में वह कांगड़ा में बतौर प्रोबेशनर तैनात हुए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा के पद पर रहे। इसके बाद वह राज्यपाल के एडीसी, एसपी चंबा, एसपी सिरमौर, कमांडेंट, एसपी इंटेलिजेंस थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में वह एडीजीपी सीआइडी का पद पर कार्यरत थे। वे आइजी दक्षिण रेंज व आईजी नाॅर्थ रेंज के अलावा विजिलेंस में भी सेवाएं दे चुके हैं।

    31 जुलाई 2027 को इनकी सेवानिवृति होनी थी। इससे पहले इन्होंने वीआरएस ले ली। बताया जा रहा है कि जेपी सिंह बिहार के छपरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से चुनाव लड़ सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner