Himachal IPS Transfer: हिमाचल में 12 एचपीएस अधिकारियों का तबादला, आईपीएस शुमैल चौधरी बनीं देहरा की एसडीपीओ
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी शुमैला चौधरी को एसडीपीओ देहरा नियुक्त किया है। सरकार ने 12 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश भी जारी किए हैं। इन बदलावों में कई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और डीएसपी स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण शामिल है जिसका उद्देश्य राज्य में पुलिस प्रशासन को सुचारू रूप से चलाना है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश सरकार ने नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही 2022 की आइपीएस अधिकारी शुमैला चौधरी को एसडीपीओ देहरा लगाया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने 12 एचपीएस यानी हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा हितेश लखनपाल को चंबा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व),पुलिस मुख्यालय, शिमला दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तृतीय आइआरबीएन पंडोह, एसडीपीओ डलहौजी हेमंत कुमार को द्वितीय आइआरबीएन सकोह, डीएसपी चतुर्थ आइआरबीएन जंगलबैरी
खजाना राम को डीएसपी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), मंडी, एसडीपीओ घुमारवीं चंद्र पल सिंह को एसडीपीओ नूरपुर, डीएसपी शिमला (शहर), विक्रम चौहान को सीआइडी शिमला, एसडीपीओ नूरपुर विशाल वर्मा को एसडीपीओ घुमारवीं।
डीएसपी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), मंडी चमन लाल को चतुर्थ आइआरबीएन जंगलबेरी, डीएसपी किन्नौर नवीन झाल्टा को राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (मुख्यालय), शिमला, एसडीपीओ देहरा अनिल कुमार प्रथम आइआरबीएन बनगढ़, पदभार का इंतजार कर रहे मयंक शर्मा को एसडीपीओ डलहौजी, पदभार का इंतजार कर रहे उमेश्वर राणा को डीएसपी किन्नौर (मुख्यालय) लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।