Shimla News: IIAS में बने टेनिस कोर्ट के निर्माण में अनियमितता की जांच तेज, CBI जल्द दर्ज करा सकती एफआईआर
IIAS tennis court Matter शिमला के आईआईएएस में बना टेनिस कोर्ट अनियमितता के कारण सीबीआई की जांच के जद में आ गया है। इसके बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ...और पढ़ें

शिमला, जागरण संवाददाता: शिमला स्थित भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (आईआईएएस) में बने टेनिस कोर्ट के निर्माण में बरती गई अनियमितता मामले की जांच तेज हो गई है। मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निशाने पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडल्ब्यूडी)के कई अधिकारी आ गए हैं।
सीबीआई ने बीते दिनों सीपीडब्ल्यू कार्यालय में दबिश देकर निर्माण से जुड़ा रिकॉर्ड कब्जे में लिया था। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई की टीम जांच के लिए कुछ दस्तावेजों को भी अपने साथ ले गई थी। अब इस मामले में जल्द एफआईआर करने की तैयारी चल रही है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद निर्माण के समय कार्यरत रहे एक आला अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी है। सीबीआई जांच में सामने आया है कि उक्त अधिकारी की देखरेख में ही टेनिस कोर्ट का निर्माण हुआ था। बीते 20 सितंबर को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने आईआईएएस और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के ऑफिस में दबिश दी थी। सीबीआई की टीम गुपचुप तरीके से आईआईएएस पंहुची और यहां पर टेनिस कोर्ट से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया था।
सीबीआई ने कब्जे में लिए निर्माण से जुड़े दस्तावेज
डीएसपी स्तर के अधिकारी की अगुवाई में सीबीआई की टीम इसके बाद टेनिस कोर्ट को देखने गई और फिर टीम केंद्रीय लोक निर्माण विभाग सीपीडब्लयूडी के कनेडी चौक स्थित कार्यालय पहुंची। टीम ने यहां पर निर्माण कार्य से जुड़े हर दस्तावेज को भी कब्जे में लिया था। बताया जा रहा है कि 50 से 55 लाख का बजट टेनिस कोर्ट के निर्माण पर खर्च किया गया है, जबकि वास्तवि में देखने पर यह काफी कम लगता है।
शिकायत के आधार पर शुरू हुई है जांच
सूत्रों के मुताबिक यह जांच शिकायत के आधार पर शुरू हुई है। एक अधिकारी ने इसको लेकर केंद्रीय विजिलेंस ब्यूरो को चिट्टी लिखकर कोर्ट निर्माण में अनियमित्ताओं की शिकायत की थी। केंद्रीय विजिलेंस ब्यूरो भी यहां आकर पहले जांच कर चुका है। जिसके बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।