ICDEOL से पढ़ाई करना अब हुआ महंगा, फीस में 10 फीसद की बढ़ोतरी
हिमाचल के इक्डोल से अब स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री के हर कोर्स में 500 से 700 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पुराने फीस ढांचे को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से हटा दिया गया है।
शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) से स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए विवि प्रशासन ने पोर्टल खोल दिया है। इसके साथ ही प्रवेश के लिए नया फीस ढांचा भी तय कर दिया है। स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री के लिए फीस में 10 फीसद तक बढ़ोतरी की गई है।
हर कोर्स की वार्षिक फीस में 500 से 700 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नया फीस ढांचा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। पुराने फीस ढांचे को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से हटा दिया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन का तर्क है कि कई साल से फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इस बार प्रशासन ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए एसाइननमेंट सिस्टम को बेहतर बनाया है। प्रदेश में नए सेंटर भी खोले गए हैं। मंडी व धर्मशाला में भी कक्षाओं के लिए सेंटर बनाए गए हैं। इससे विद्यार्थियों को सुविधा होगी।
बीएड में प्रवेश के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन
इक्डोल से बीएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सत्र 2020 में बीएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी तक चलेगी। वहीं, 18 से 22 फरवरी तक काउंर्सिंलग होगी। इक्डोल में बीएड की 450 सीटें हैं।
20 फरवरी तक ले सकेंगे प्रवेश
इक्डोल में स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 20 फरवरी तय की गई है। नई फीस निर्धारण के लिए कमेटी बनाई गई थी। इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत पठानिया ने कहा कि कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक फीस तय की गई है। पड़ोसी राज्यों के मुकाबले यहां अभी फीस कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।