Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर, कांगड़ा व शिमला जिलों में सभी बसें इलेक्ट्रिक खरीदने के निर्देश, 31 मार्च तक सरकार 300 बसें खरीदेगी

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 09:22 AM (IST)

    हिमाचल को हरित राज्य बनाने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी। इलेक्ट्रिक बसों की खरीद 31 मार्च से पहले करनी होगी। मुख्यमंत्री ने दो ट्वीट किए जिनमें इलेक्ट्रिक बसों व पर्यटन सुविधाओं का उल्लेख किया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री सुक्खू ने ट्वीट में किया इलेक्ट्रिक बसों का उल्लेख l

    शिमला,जागरण संवाददाता। हिमाचल को हरित राज्य बनाने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी। मख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि हिमाचल को देश का पहला हरित राज्य बनाने के लिए सरकार ने हमीरपुर, कांगड़ा व शिमला जिलों में सभी बसें इलेक्ट्रिक खरीदने के निर्देश दिए हैं। इन तीन जिलों में बसों के अतिरिक्त किसी सरकारी विभाग में होने वाली वाहन खरीद के तहत केवल इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए परिवहन विभाग और हिमाचल पथ परिवहन निगम को दिशानिर्देश दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक बसों की खरीद 31 मार्च से पहले करनी होगी। मुख्यमंत्री ने दो ट्वीट किए, जिनमें इलेक्ट्रिक बसों व पर्यटन सुविधाओं का उल्लेख किया गया है।

    पांच स्थानों के लिए हेली टैक्सी सेवा उपलब्ध

    हिमाचल प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उत्साहजनक कदम उठाया है। इसके तहत उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से हिमाचल के सभी प्रमुख शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू हो चुकी है। इसके साथ पांच स्थानों के लिए हेली टैक्सी सेवा उपलब्ध है। हिमाचल में नए राष्ट्रीय राजमार्ग और नई हवाई उड़ानों का भी प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा ताकि प्रदेश के आम आदमी को सरकार की हर सुविधा मिल सके।